उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए 28 जून ( सोमवार ) से खुलेगा । इसके लिए मंदिर प्रशासन के एप और वेबसाइट पर लिंक खुलते ही सिर्फ 4 घंटे में पहले दिन की 3500 बुकिंग फुल हो गई । गुरुवार से प्रवेश के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है । गुरुवार दोपहर 1:30 बजे तक वेबसाइट पर लिंक नहीं खुल रहा था , जिससे दर्शनार्थी परेशान होते रहे । बताया जा रहा है कि मंदिर के IT विभाग की तैयारी नहीं होने से यह स्थिति बनी है । दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र या 48 घंटे के पूर्व की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा । रोजाना 7 स्लॉट में 35 सौ श्रद्धालु को अनुमति महाकाल मंदिर में प्रतिदिन 3500 श्रद्धालुओं को 7 स्लॉट में दर्शन करवाए जाएंगे । दर्शन सुबह 6 से रात 8 बजे तक होंगे । श्रद्धालुओं को गर्भगृह और नंदीगृह में प्रवेश नहीं दिया जाएगा । नंदीगृह के पीछे बेरिकेडिंग से दर्शन होंगे । मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना नियमों का पालन करना होगा । 6 से 8 , 8 से 10 , 10 से 12 , 12 से 2 , 2 से 4 , 4 से 6 और अंतिम स्लॉट 6 बजे से 8 बजे तक का होगा । जिसमें प्रत्येक स्लॉट में 500 दर्शनार्थियों को अनुमति मिलेगी ।
76 दिन बाद खुलेगा मंदिर महाकाल मंदिर
महाकाल मंदिर को कोरोना की दूसरी लहर के चलते 12 अप्रैल को बंद कर दिया गया था । किसी भी आम और खास श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं थी । अब जब कोरोना का कहर कम हुआ तो एक बार फिर महाकाल मंदिर को 76 दिन बाद 28 जून को खोलने के आदेश मंदिर समिति के अध्यक्ष उज्जैन कलेक्टर आशीष ने दिए हैं । पिछले दिनों मंदिर समिति की बैठक में 28 जून से प्रवेश शुरू करने का फैसला हुआ था ।
0 Comments