• महाराष्ट्र , राजस्थान के बाद एमपी में सामने आया अनूठा केस , वृद्ध की अपील : भ्रम में न आए , वैक्सीन जरूर लगवाएं महाराष्ट्र के नासिक एवं राजस्थान में कोटा के बाद अब मध्यप्रदेश के शुजालपुर में भी एक वृद्ध के शरीर पर वैक्सीनेशन के बाद सिक्के , कैंची , सुई चिपकने का मामला सामने आया है । यह ठीक वैसा है , जैसे किसी चुंबक से लोहा चिपक जाता है । चिकित्सक ने स्टील के चम्मच चिपकने को पसीने का असर बताते इसे चुम्बकत्व मानने से इंकार कर वैक्सीन को पूरी तरह सुरक्षित बताया । फ्रीगंज की शुजालपुर मंडी में सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर के सामने रहने वाले 60 वर्षीय रमेशचंद्र नागर ने बताया उन्हें 25 अप्रैल को वैक्सीन का दूसरा डोज लगा है । टीवी पर वैक्सीन लगवाने के बाद सिक्के चिपकने की खबर देखने के बाद उन्होंने भी खुद के शरीर पर सिक्के , चाबी , कैंची , चम्मच लगाया तो शरीर पर आगे व पीछे दोनों तरफ चिपकने लग गए । पुत्र भूपेंद्र ने बताया चम्मच व सिक्के वापस हटाने के दौरान भी शरीर से खिंचाव आभास होता है । बच्चों द्वारा शरीर पर सिक्के , चम्मच सहित लोहे की छोटी चीजे चिपकाने की कोशिश को पसीने का चिपचिपापन होने से शरीर पर संभावित मान रमेशचंद्र नागर ने कपड़े से पसीना साफ करके दोबारा प्रयास किया तो भी वही नजारा नजर आया , हालांकि शरीर पर हल्का सामान जैसे सिक्के , हेयर क्लिप , पैन ड्राइव , चम्मच चिपकते प्रतीत होकर इनके शरीर पर ठहर रहे है । भारी सामान नहीं चिपकता । शेयर एक्सपर्ट व्यू : वैक्यूम या पसीना है वजह , वैक्सीन कनेक्शन नहीं वैज्ञानिक तथ्य आधारित

 ऐसा क्यों होता है ? 

पुस्तक के  लेखक व राष्ट्रीय सूचना संचार तकनीकी अवार्ड विजेता विज्ञान शिक्षक ओमप्रकाश पाटीदार ने बताया इस प्रतिक्रिया का वैक्सीन से कोई लेना देना नहीं है । मानव त्वचा खुरदरी होती है , जब सिक्का या चम्मच त्वचा पर दबाते हैं , तो त्वचा व सिक्के के बीच की हवा निकलने से वैक्यूम याने निर्वास उत्पन्न होने से यह चिपकता है । पसीना भी इसमें सहयोगी होता है । रबर पर रखा टी - टेबल का ग्लास , बच्चों की खिलौने वाली बंदूक से निकल दीवार पर चिपकने वाली रबर इसका ही उदाहरण है । टेलकम पाउडर लगाने के बाद शरीर पर ऐसा नहीं होगा । पाटीदार वैक्सीन का एक डोज लकवा चुके हैं , उन्होंने बताया इस प्रतिक्रिया का वैक्सीन से कोई लेना देना नहीं । चिकित्सक बोले : चुम्बकत्व में कभी स्टील नहीं चिपकता इस संबंध में सिटी सिविल अस्पताल इंचार्ज डॉ . राजेश तिवारी ने वैक्सीन के असर से शरीर पर सिक्के चिपकने की बात का खंडन किया । उन्होंने कहा कि चुम्बकत्व में स्टील नहीं चिपकता । वैक्सीन सुरक्षित है , लोगों को ऐसे भ्रम से दूर रहकर खुद को सुरक्षित रखने वैक्सीन जरूर लगवाना चाहिए । पसीने या अन्य कारण से ऐसा हो गया है , जो ' एक सामान्य प्रक्रिया है । वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और वैक्सीन लगाने से ऐसा नहीं होता है । रमेशचंद्र नागर ने भास्कर से कहा उनके ऊपर बच्चों ने प्रयोग किया और सिक्के व अन्य सामान भले चिपक रहा हो , लेकिन उन्हें कोई भय नहीं है । इन्होंने कहा कि वैक्सीन पर पूरा भरोसा है और टीका पूरी तरह सुरक्षित है , बिना भ्रम में आए लोगों को वैक्सीन लगवाना चाहिए ।


After Maharashtra, Rajasthan, a unique case surfaced in MP, appeal of the old man: Don't get confused, get the vaccine done  A case of needle sticking has come to the fore.  It is just like iron sticks to a magnet.  The doctor, refusing to accept magnetism as the effect of sweating on the adhesive of the steel spoon, said that the vaccine is completely safe.  Rameshchandra Nagar, 60, who lives in front of Siddheshwar Hanuman Mandir in Shujalpur Mandi of Freeganj, told that he got the second dose of the vaccine on 25 April.  After seeing the news of sticking coins after getting the vaccine on TV, he also applied coins, keys, scissors, spoons on his own body and then started sticking on both the front and back side of the body.  Son Bhupendra told that even while removing the spoon and coins, there is a feeling of stretch from the body.  Attempts by children to stick small iron objects including coins, spoons on the body, due to the viscosity of sweat, possible value on the body.  Hair clips, pen drives, spoons seem to be sticking to their bodies.  Heavy stuff doesn't stick.  Share Expert View: Vacuum or sweating is the reason, not vaccine connection, scientific fact based


 Why does this happen ?


 Omprakash Patidar, the author of the book and National Informatics Technology Award winning science teacher, said that this reaction has nothing to do with the vaccine.  Human skin is rough, when a coin or spoon is pressed on the skin, it sticks due to the release of air between the skin and the coin, creating a vacuum.  Sweating also helps in this.  T-table glasses placed on rubber, rubber glued to the wall from children's toy guns are examples of this.  This will not happen on the body after applying talcum powder.  Patidar has been paralyzed one dose of the vaccine, he told that this reaction has nothing to do with the vaccine.  Doctor said: Steel never sticks in magnetism, in this regard, City Civil Hospital in-charge Dr.  Rajesh Tiwari denied the fact of sticking coins on the body due to the effect of the vaccine.  He said that steel does not stick in magnetism.  Vaccine is safe, people should stay away from such confusion and get the vaccine to keep themselves safe.  This has happened due to sweating or any other reason, which is a 'normal process'.  The vaccine is completely safe and does not happen by applying the vaccine.  Rameshchandra Nagar told Bhaskar that the children experimented on him and coins and other items may be sticking, but they have no fear.  He said that there is complete confidence in the vaccine and the vaccine is completely safe, people should get the vaccine without getting confused.