इसे संयोग कहें या पुलिस की कोई कहानी । पुलिस ने एक दिन में 5 अलग - अलग थाना क्षेत्रों में 10 आदतन बदमाशों को पकड़ा । संयोग ये है कि इसमें हर बदमाश से 315 बोर का एक कट्टा और एक कारतूस मिला है । इसे सुनकर हर कोई हैरान है । खास बात ये भी है कि सभी मामलों में बदमाशों को पकड़ने में पुलिस की कहानी भी एक जैसी ही है । ये कारनामा भिंड जिले के 5 अलग - अलग थाना क्षेत्रों का है । कुल मिलाकर सभी से 10 कट्टे और 10 कारतूस मिले हैं । देहात थाना पुलिस ने 4 बदमाश पकड़े
देहात थाना पुलिस ने शहर से 4 बदमाश पकड़े ।
एसआई ध्यानेंद्र सिंह ने शातिर बदमाश गौरव उर्फ चंद्रवीर कुशवाह निवासी लहार चौराह को दबोचा । पुलिस ने उसे आईटीआई कॉलेज के सामने वारदात की नीयत से खड़ा होना दर्शाया । पुलिस ने उसके पास से एक कट्टा और कारतूस जब्त किया । उस पर दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं । इसी तरह , एसआई विजय शिवहरे ने राम नगर निवासी शातिर बदमाश सौरभ पुत्र अशोक शाक्य को पकड़ा । आरोपी हनुमान जी मंदिर के पास राम नगर में वारदात करने की फिराक में था । इधर , भारौली रोड पर सूरज सिंह पुत्र राम लखन राजावत को पुलिस ने दबोचा । इधर , मानसी गंगा होटल के पास से एसआई कौशलेंद्र सिंह ने शातिर बदमाश राहुल उर्फ परेवा पुत्र असर्फी नरवरिया निवासी मुडिया खैरया को पकड़ा । चारों से 315 बोर का एक कट्टा और एक कारतूस मिला है ।
पिता की समाज में अच्छी साख , बेटा बना बदमाश को
रौन पुलिस ने शातिर बदमाश माधोगंज रोड पुल से दबोचा होना दर्शाया । एएसआई देवेंद्र सिंह भदौरिया का कहना है , आरोपी अनिल दीक्षित पुत्र संतोष दीक्षित आदतन बदमाश है । यह भिंड और जालौन जिले में वारदात करता है । यहां बदमाश को पकड़े जाने के बाद वो पुलिस से कहता रहा कि मैं फिर आ जाऊंगा । पुलिस का कहना है , आरोपी अपने माता - पिता का अकेला लड़का है । उसके पिता टेलीफोन विभाग से एसडीओ के पद से रिटायर्ड हैं । इधर , दबोह थाना पुलिस के प्रधान आरक्षक कमलेश कुमार ने बदमाश सुनील पुत्र शिवदयाल केवट निवासी जाखौली को पकड़ा । आरोपी को पुलिस ने उसकी दुकान से पकड़ा । आरोपी पर से पुलिस ने एक कट्टा और कारतूस बरामद किया ।
खेत से पकड़ा बदमाश
लहार थाना क्षेत्र के श्यामपुरा निवासी पिंटू उर्फ योगेंद्र पुत्र राधामोहन चौधरी अपने खेत पर काम कर रहा था । यहां से पुलिस ने आरोपी को एक कट्टा और कारतूस के साथ पकड़ा जाना दर्शाया । यह कार्रवाई एसआई सतेंद्र सिंह द्वारा की गई । गोदह चौराह थाना पुलिस के प्रधान आरक्षक मनीष पचौरी ने जस्तपुरा निवासी पुष्पेंद्र सिंह तोमर को कट्टा और कारतूस के साथ पकड़ा । इसी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक शिवराम सिंह तोमर ने धर्मेन्द्र पुत्र रामप्रकाश शर्मा निवासी बिरखड़ी को एक कट्टा और एक कारतूस के साथ दबोचा । इन सभी बदमाशों पर पुलिस ने आर्स एक्ट का मामला दर्ज करते जेल भेजने की कार्रवाई की है ।
यह सवाल हुए खड़े ?
• अब तक देखने में आया जब कोई बदमाश वारदात करता है , तो वो एक से अधिक रहते हैं । परंतु पुलिस ने इन आरोपियों को अकेला ही पकड़ा । सभी से एक ही कट्टा और एक कारतूस बरामद किया ।
• यद्यपि बदमाशों द्वारारा हवाई फायर या गोली चलाई जाती है , तो उनके पास एक से अधिक कारतूस होते हैं ।
• जिले में पकड़े गए 10 बदमाशों से पुलिस को एक से भी हथियारों का जखीरा बरामद नहीं हुआ ।
बदमाश छिपाकर रखते हैं
हथियार मामले में SP मनोज कुमार सिंह का कहना है कि बदमाश , शातिर पर्वती के होते हैं । वे हथियार और कारतूस को छिपाकर रखते हैं । ऐसे में एक हथियार और कारतूस मिलना बड़ी कार्रवाई है ।
0 Comments