माधव नगर थाना क्षेत्र के फ्रीगंज इलाके में शुक्रवार को लॉकडाउन के दौरान रंजिशन युवक को गोली मार दी गई । युवक थोड़ी दूर तक बाइक से गया फिर सड़क पर गिर गया । लहूलुहान हालत में युवक को देख भीड़ लग गई । घायल लोगों से अस्पताल पहुंचाने की गुहार लगाता रहा , लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे । किसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया । सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची , तब उसे अस्पताल पहुंचाया गया । पुलिस के मुताबिक माधव नगर अस्पताल के सामने स्थित APM चेंबर के पास कीर्ति नगर निवासी लोकेश उर्फ काजू पिता रामचंद्र ठाकुर को शाम करीब 6 बजे के बाद आयुष उर्फ बच्चा ने पिस्टल से गोली मार दी । आरोपी ने दो फायर किए , जिसमें से एक गोली लोकेश के पेट में लगी । घटना के समय लोकेश फ्रीगंज में बाइक पर बैठा था । गोली लगते ही लोकेश बाइक लेकर जीरो पॉइंट ब्रिज से होता हुआ दरगाह मंडी चौराहे पर पहुंचा । जहां वह अचेत होकर सड़क पर जा गिरा । उसे गिरता देख मौके पर भीड़ लग गई । अस्पताल ले जाने की कहता रहा घायल इसके बाद भीड़ का शर्मनाक चेहरा सामने आया । असल में , घायल का वीडियो वायरल हुआ है , जिसमें घायल लोकेश सड़क पर खून में लथपथ पड़ा है । वह वीडियो बनाने में मशगूल भीड़ से अस्पताल ले जाने की गुहार लगा रहा है ,लेकिन लोग उसकी कहानी सुनने रहे हैं । वहीं , एक तो पैरों से इशारे कर ये बताने में लगा है कि गोली किस हिस्से में लगी है । इधर , जैसे - तैसे पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया । पुरानी रंजिश में हमला माधव नगर अस्पताल के सामने गोलियों की आवाज से अफरा - तफरी मच गई । बताया जा रहा है , आयुष के साथ उसका साथी भी था । जो आयुष के साथ भाग निकला । वहीं , घायल लोकेश के साथ भी एक युवक था । गोली चलते ही वह युवक भी बाइक छोड़कर भाग निकला । पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है । एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया , आरोपियों और घायल के बीच रंजिश चल रही थी । इसे लेकर ही हमला हुआ है । आरोपी आयुष के दो अन्य गाड़ियों पर उसके साथी भी आए थे , उनकी भी जांच की जा रही है ।
MP गजब है ! 1 KM सड़क चोरी हो गई सरकार : गांव वालों ने FIR दर्ज करवाई , कहा- सड़क रात में तो थी , अब नहीं दिख रही ; पुलिस भौंचक्की रह गई , जनपद पंचायत CEO भी हैरान
मध्यप्रदेश में एक सड़क चोरी हो गई । यह मामला सीधी जिले के मेंडरा गांव का है । यहां कीचड़ से भरी सड़क की जगह पहले मुरम । और उसके बाद सीसी रोड की मंजूरी मिलती है । कीचड़ वाली सड़क के ऊपर ये दोनों सड़कें बना दी जाती हैं । सीसी रोड की लागत 10 लाख रुपए आती है । जिस तरह कागजों पर मंजूरी मिली , उसी तरह हिसाब दुरुस्त किया गया , लेकिन गांव वालों को न मुरम की सड़क मिली , न सीसी रोड । वे आज भी कीचड़ से बजबजाती सड़क पर चल रहे हैं । इससे परेशान होकर उप सरपंच और ग्रामीणों ने गुरुवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखवा दी । उन्होंने शिकायती आवेदन में बताया कि गांव में रात तक सीसी रोड थी । सुबह गायब हो गई । इससे पुलिस भी भौंचक्की रह गई । मामला जनपद पंचायत CEO तक पहुंचा तो वे भी हैरान रह गए । ख्यातनाम लेखक शरद जोशी का एक व्यंग्य आपने पढ़ा होगा । उनका व्यंग्य एक कुएं के चोरी हो जाने पर है । यह कुआं कागजों में खोदा जाता है । कुआं चोरी होने की एफआईआर दर्ज करवाई जाती है । चोरी हुए कुएं को तलाशने पुलिस आती है । एक चतुर व्यक्ति पुलिस से कहता है , चोरों ने कुआं यहां गाड़ा होगा । पुलिस खुदाई ह...
0 Comments