• माधवनगर अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 5 मौत • प्रबंधन ने पल्ला झाड़ा , कहा- लंग्स इंफेक्शन से मौत हुई उज्जैन में बुधवार रात माधव नगर अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया । इसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र शेरे भी शामिल थे । इससे गुस्साए समर्थकों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया । पुलिस से धक्का - मुक्की की और विकास प्राधिकरण के सीईओ सुजान सिंह रावत को भी मारने के लिए पहुंचे । अधिकारी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया तो लोगों ने लात मारकर दरवाजा तोड़ दिया । रावत अस्पताल के प्रभारी भी हैं । उधर , रावत के मुताबिक जिन मरीजों की मौत हुई है , उन सभी को लंग्स में इंफेक्शन था । ऑक्सीजन की कमी की वजह से मौत नहीं हुई । वहीं , गुरुवार शाम भी भाजपा कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचकर चेहरे पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करने लगे । साथ ही , मौत के लिए जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । परिजन का आरोप , ऑक्सीजन की कमी से मौत अस्पताल में 123 मरीज भर्ती हैं । इनमें से 60 फीसदी मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है । बुधवार को आपूर्ति नहीं होने से रात करीब 12 बजे ऑक्सीजन की कमी होने लगी थी । केवल आधे घंटे तक मरीजों को दी जा सकने जितनी ऑक्सीजन बची थी । इस बीच बीजेपी के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र शेरे ने सोशल मीडिया ग्रुप पर मैसेज डाला कि माधव नगर अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से मरीजों की जान खतरे में है । ये स्टेटस देर रात 11.50 बजे डाला गया । इसके बाद एक के बाद एक 5 मरीजों की जान चली गई । जितेंद्र की पत्नी ने आरोप लगाया कि कल तक सब ठीक था । रात को बात भी हुई । उन्होंने ही बताया कि ऑक्सीजन खत्म हो रही है , जान खतरे में है । डॉक्टर ने कहा -8 की मौत हुई उज्जैन में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के कारण शहर में ऑक्सीजन की कमी होने लगी है । माधव नगर अस्पताल के पूर्व प्रभारी डॉ . भोजराज शर्मा ने बताया कि पिछले 36 घंटे में माधव नगर अस्पताल में 8 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है । यह सभी मौत लंग्स में इंफेक्शन के कारण हुई । डॉ . शर्मा ने यह मानने से इनकार किया कि ऑक्सीजन की कमी के चलते इन मरीजों की जान गई । बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की गुंडागर्दी मंडल अध्यक्ष जितेंद्र की मौत से गुस्साए बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पहले तो माधव नगर अस्पताल में पत्थर फेंके और फिर पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी की । करीब 20 मिनट तक अस्पताल में अराजकता का माहौल बना रहा । उधर , बीजेपी के नेता ओम जैन ने अपने कार्यकर्ताओं की गलती से इंकार कर दिया और ऐसी किसी भी घटना से अनभिज्ञता जाहिर कर दी ।
भारत की 10 सबसे डरावनी जगह जहां जाना सख्त मना है। ऐसी जगह कभी आपने सूनी ही नहीं है Horror story l Horror place in india
भारत में कई जगह ऐसी है जो बेहद खतरनाक है यहां जाने का मतलब है। मौत को निमंत्रण देना क्योंकि यहां पल-पल मौत मंडराती रहती है। इन्हें भारत की सबसे डरावनी जगह भी कह सकते हैं इन जगहों पर टेंपरेचर कहीं बहुत ज्यादा है तो कहीं बहुत ही कम कहीं भूत दिखते हैं तो कहीं से गुजर ना भी है मुश्किल जी हां ऐसे ही 10 जगहों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं तो चलिए शुरू करते हैं। 1. किश्तवाड़ कैलाश रोड -: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ कैलाश रोड पर चलना खतरे से खाली नहीं है। यहां एक तरफ गहरी खाई और दूसरी तरफ हमेशा चट्टानों से टकराने क डर बना रहता है। रोड कई जगह पर इतनी सकरी है कि एक बार में सिर्फ एक ही गाड़ी निकल सकती है। यहां ड्राइविंग के लिए जाना मौत के मुंह में जाने से कम नहीं है। आप खुद ही देखिए इन लोगों को कितने शकरें रास्ते पर गाड़ी चला रहे हैं। वैसे यहां इलाका माउंटेनर्स के लिए 1990 के दशक में बंद कर दिया गया था। 2. ड्रेॉस(Dras) -: दुनिया की दूसरी सबसे ठंडी जगह ड्राश(Dras) को भारत भारत की सबसे खतरनाक जगह माना जाता है। इसका कारण यहां का टेंपरेचर है। यहां माइनस 60 डिग्री टेंपरेचर जा चुका है। यह भ
0 Comments