सोनू सूद ... जितनी तारीफ करें उतनी कम है । आज एक बार फिर उन्होंने दूरदर्शिता का परिचय दिया है । सोशल मीडिया पर शेयर किए अपने एक वीडियो में सोनू ने घोषणा की है कि वे देशभर में करीब 16 ऑक्सीजन प्लांट लगवाएंगे । इसकी शुरुआत वह कुरनूल और नेल्लोर , आंध्रप्रदेश , मैंगलोर , कर्नाटक से कर रहे हैं । सोनू के मुताबिक जल्द ही तमिलनाडु , पंजाब , उत्तराखंड , टीएस , महाराष्ट्र , राजस्थान , उत्तर प्रदेश , बिहार , मध्यप्रदेश और कई अन्य राज्यों में संयंत्र स्थापित किए जाने हैं । लोगों से कहा- ऑक्सीजन प्लांट के लिए प्लान करें सोनू के मन में यह विचार कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों के कारण आया । सोनू ने अपने फैन्स से भी अपील की है कि जहां भी गरीबों का मुफ्त इलाज होता है उन हॉस्पिटल्स में इन प्लांट्स को स्थापित करने का प्रयास करें । क्या पता आपके हाथों में किसी की जान बचाना लिखा हो ।


Sonu Sood... the more you praise, the less it is.  Today once again he has shown farsightedness.  In one of his videos shared on social media, Sonu has announced that he will get about 16 oxygen plants installed across the country.  It is starting from Kurnool and Nellore, Andhra Pradesh, Mangalore, Karnataka.  According to Sonu, soon plants are to be set up in Tamil Nadu, Punjab, Uttarakhand, TS, Maharashtra, Rajasthan, Uttar Pradesh, Bihar, Madhya Pradesh and many other states.  Told people- Plan for an oxygen plant This idea came to Sonu's mind due to the deaths due to lack of oxygen during the second wave of corona.  Sonu has also appealed to his fans to try to set up these plants in hospitals where the poor are treated for free.  Do you know what is written in your hands to save someone's life?