CURRENT AFFAIRS 21/06/2021


*1. निम्न में से किस अंतरराष्ट्रीय संगठन ने हाल ही में वैक्सीन अंतर्राष्ट्रीयवाद के लिए चार दिवसीय शिखर सम्मेलन का आयोजन किया है?*


विश्व स्वास्थ्य संगठन

प्रोग्रेसिव इंटरनेशनल

विश्व बैंक

निति आयोग


उत्तर __ प्रोग्रेसिव इंटरनेशनल – अंतरराष्ट्रीय संगठन प्रोग्रेसिव इंटरनेशनल ने हाल ही में वैक्सीन अंतर्राष्ट्रीयवाद के लिए चार दिवसीय शिखर सम्मेलन का आयोजन किया है. यह शिखर सम्मेलन “कोविड -19 महामारी को जल्द से जल्द समाप्त करने और सभी के लिए कोविड​​​​-19 टीकों को सुरक्षित करने” के उद्देश्य के साथ शुरु किया गया है ! 


*2. इनमे से किस मंत्रालय ने हाल ही में कोविड-19 महामारी के बाद पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 3 मसौदा रणनीतियां जारी की हैं?*


खेल मंत्रालय

शिक्षा मंत्रालय

पर्यटन मंत्रालय

विज्ञान मंत्रालय


उत्तर __ पर्यटन मंत्रालय – पर्यटन मंत्रालय ने हाल ही में कोविड-19 महामारी के बाद भारत को एक ग्रामीण और चिकित्सा पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने के लिए रोडमैप के साथ 3 मसौदा रणनीतियां जारी की हैं. यह मसौदा ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन को कम करने, गरीबी उन्मूलन और सतत विकास में भी मदद करेगा ! 


*3. केंद्र सरकार ने हाल ही में किस वर्ष तक सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों को 50% तक कम करने का लक्ष्य रखा है?*


2021

2022

2023

2024


उत्तर __ 2024 – केंद्र सरकार ने हाल ही में वर्ष 2024 सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों को 50% तक कम करने का लक्ष्य रखा है. हाल ही में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है की प्रत्येक राज्य, जिले और शहर में “ब्लैक स्पॉट” की पहचान की आवश्यकता पर जोर दिया जायेगा ! 


*4. 21 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?*


विश्व संगीत दिवस

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

दोनों

इनमे से कोई नहीं


उत्तर __ दोनों – 21 जून को विश्वभर में विश्व संगीत दिवस और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष 7वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस वर्ष योग दिवस का विषय “योग फॉर वेलनेस” है. जो शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए समर्पित होगा ! 


*5. नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया ने हाल ही में अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया है?*


10वां

12वां

18वां

24वां


उत्तर __ 18वां – नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया ने हाल ही में अपना 18वां स्थापना दिवस मनाया है. इस अवसर पर “डिजिटल अर्थव्यवस्था – बढ़ता दायरा” पर वेबिनार का आयोजन किया गया. एनआईएक्सआई देश का पहला इंटरनेट एक्सचेंज है जो अमेरिका या विदेश की जगह देश के भीतर ही घरेलू इंटरनेट ट्रैफिक को रूट कर आईएसपी को आपस में जोड़ने की सुविधा प्रदान करता है ! 


*6. कन्नड़ सिनेमा के मशहूर अभिनेता संचारी विजय का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है?*


28 वर्ष

38 वर्ष

48 वर्ष

58 वर्ष


उत्तर __ 38 वर्ष – कन्नड़ सिनेमा के मशहूर अभिनेता संचारी विजय का हाल ही में 38 वर्ष की उम्र में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है. वे फिल्मों में अपने खास और अलग अभिनय करने के लिए जाने जाते थे. संचारी विजय ने साल 2011 में फिल्म रंगप्पा होगबितना से डेब्यू किया था ! 


*7. भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने हाल ही में पोलैंड ओपन में कितने किलो वर्ग में गोल्ड मैडल जीता है?*


43 किलो वर्ग

53 किलो वर्ग

63 किलो वर्ग

73 किलो वर्ग


उत्तर __ 53 किलो वर्ग – भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने हाल ही में पोलैंड ओपन में 53 किलो वर्ग में गोल्ड मैडल जीता है. उनका यह सत्र का तीसरा खिताब है, उन्होंने मार्च में माटियो पेलिकोन और अप्रैल में एशियाई चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल भी जीता था !



🏆[22/06/2021]  CURRENT AFFAIRS 🏆

                    

*1. इनमे से कितने वर्षीय माव्‍या सूदन हाल ही में जम्मू-कश्मीर की पहली महिला एयरफोर्स में फाइटर पायलट बनीं है?*


21 वर्ष

23 वर्ष

25 वर्ष

27 वर्ष


उत्तर __ 23 वर्ष – 23 वर्षीय माव्‍या सूदन हाल ही में जम्मू-कश्मीर की पहली महिला एयरफोर्स में फाइटर पायलट बनीं है. उन्हें फ्लाइंग ऑफिसर बनाया गया है. वे राजौरी की रहने वालीं ऐसा करने वाली देश की 12वीं महिला फाइटर पायलट हैं. माव्‍या सूदन हैदराबाद की डुंडिगल वायुसेना अकादमी में इकलौती महिला फाइटर पायलट के रूप में शामिल हुईं है ! 


*2. हाल ही में किस संगठन की रिफ्यूजी एजेंसी कमिश्नर फिलिपो ग्रांडी के मुताबिक विश्व में हर 96वां इंसान बेघर है?*


विश्व बैंक

निति आयोग

संयुक्त राष्ट्र

यूनेस्को


उत्तर __ संयुक्त राष्ट्र – संयुक्त राष्ट्र संगठन की रिफ्यूजी एजेंसी कमिश्नर फिलिपो ग्रांडी के मुताबिक विश्व में हर 96वां इंसान बेघर है. रिपोर्ट के कहा गया है की इंसान के बेघर होने की वजह कई देशों में युद्ध, दमन और कम होते संसाधन है. जबकि सीरिया में 1.1 करोड़ लोग बेघर हुए है. जो की देश के आबादी का 45% हैं ! 


*3. हाल ही में किसने अंतर्देशीय पोत विधेयक-2021 को मंज़ूरी दे दी है?*


निति आयोग

योजना आयोग

केंद्रीय मंत्रिमंडल

राज्यसभा


उत्तर __ केंद्रीय मंत्रिमंडल – हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अंतर्देशीय पोत विधेयक-2021 को मंज़ूरी दे दी है. यह विधेयक अंतर्देशीय जहाज़ों की सुरक्षा, बचाव और पंजीकरण को विनियमित करेगा. यह विधेयक इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल पर पोत, पोत पंजीकरण और चालक दल के विवरण रिकॉर्ड करने के लिए एक केंद्रीय डेटा बेस का प्रावधान करता है ! 


*4. निम्न में से किसने हाल ही में कोरोना टीकाकरण के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अभियान “जान है तो जहान है” शुरु किया है?*


नितिन गडकरी

राजनाथ सिंह

हरदीप सिंह पूरी

मुख्तार अब्बास


उत्तर __ मुख्तार अब्बास – अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हाल ही में देश के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अभियान “जान है तो जहान है” शुरु किया है. उन्होंने विभिन्न सामाजिक-शैक्षणिक संगठनों, गैर सरकारी संगठनों और महिला स्वयं सहायता समूहों के साथ अभियान शुरू किया है ! 


*5. भारत के किस राज्य की सरकार ने “मुख्यमंत्री के लिए आर्थिक सलाहकार परिषद” का गठन करने की घोषणा की है?*


गुजरात सरकार

पंजाब सरकार

केरल सरकार

तमिलनाडु सरकार


उत्तर __ तमिलनाडु सरकार – तमिलनाडु सरकार ने हाल ही में “मुख्यमंत्री के लिए आर्थिक सलाहकार परिषद” का गठन करने की घोषणा की है. इस सलाहकार परिषद में सदस्य के रूप में विश्वभर के प्रमुख आर्थिक विशेषज्ञ शामिल होंगे. इस परिषद का उद्देश्य सरकार राज्य में अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करेगी ! 


*6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में योग प्रशिक्षण वीडियो प्रदान करने के लिए कौन सा एप्प लांच किया है?*


mYoga

vYoga

India Yoga

sYoga


उत्तर __ mYoga – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में योग प्रशिक्षण वीडियो प्रदान करने के लिए mYoga एप्प लांच करते हुए “योग से सहयोग तक” का मंत्र दिया है. उन्होंने कहा है की यह आधुनिक तकनीक और प्राचीन विज्ञान के फ्यूजन का एक बेहतरीन उदाहरण है. mYoga एप्प अंग्रेजी, हिंदी और फ्रेंच भाषाओं में उपलब्ध है ! 


*7. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक, किस देश ने वर्ष 2020 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 64 बिलियन डालर प्राप्त किए है?*


पाकिस्तान

भारत

बांग्लादेश

नेपाल


उत्तर __ भारत – संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने 2020 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 64 बिलियन डालर प्राप्त किए है. वह विश्व में एफडीआई प्रवाह का पांचवां सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता बन गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में FDI 27% बढ़कर 64 अरब डॉलर हो गया है.


*8. निम्न में से किस देश की लॉरेन हाबर्ड क्वॉलिफाइंग योग्यता में संशोधन ओलिंपिक में भाग लेने वाली पहली ट्रांसजेंडर होंगी?*


जापान

चीन

ऑस्ट्रेलिया

न्यूजीलैंड


उत्तर __ न्यूजीलैंड – न्यूजीलैंड की लॉरेन हाबर्ड क्वॉलिफाइंग योग्यता में संशोधन ओलिंपिक में भाग लेने वाली पहली ट्रांसजेंडर होंगी. वे 87 किलो वेट में भाग लेंगी. वे 2013 से पहले पुरुषों की प्रतिस्पर्धा में भाग लेते थे. उन्हें 2015 में इंटरनेशनल ओलिंपिक संघ के ट्रांसजेंडर नियमों के तहत इंग्लैंड की वुमन टीम में शामिल किया गया है !