मध्यप्रदेश में एक सड़क चोरी हो गई । यह मामला सीधी जिले के मेंडरा गांव का है । यहां कीचड़ से भरी सड़क की जगह पहले मुरम । और उसके बाद सीसी रोड की मंजूरी मिलती है । कीचड़ वाली सड़क के ऊपर ये दोनों सड़कें बना दी जाती हैं । सीसी रोड की लागत 10 लाख रुपए आती है । जिस तरह कागजों पर मंजूरी मिली , उसी तरह हिसाब दुरुस्त किया गया , लेकिन गांव वालों को न मुरम की सड़क मिली , न सीसी रोड । वे आज भी कीचड़ से बजबजाती सड़क पर चल रहे हैं । इससे परेशान होकर उप सरपंच और ग्रामीणों ने गुरुवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखवा दी । उन्होंने शिकायती आवेदन में बताया कि गांव में रात तक सीसी रोड थी । सुबह गायब हो गई । इससे पुलिस भी भौंचक्की रह गई । मामला जनपद पंचायत CEO तक पहुंचा तो वे भी हैरान रह गए । ख्यातनाम लेखक शरद जोशी का एक व्यंग्य आपने पढ़ा होगा । उनका व्यंग्य एक कुएं के चोरी हो जाने पर है । यह कुआं कागजों में खोदा जाता है । कुआं चोरी होने की एफआईआर दर्ज करवाई जाती है । चोरी हुए कुएं को तलाशने पुलिस आती है । एक चतुर व्यक्ति पुलिस से कहता है , चोरों ने कुआं यहां गाड़ा होगा । पुलिस खुदाई है और पानी आता है । इस तरह कुआं मिल जाता है । 

 सीधी के मेंडरा गांव की सड़क का मामला व्यंग्य नहीं है । यह हकीकत है । यहां सड़क बनाने के नाम पर 2017 में 10 लाख रुपए का भ्रष्टाचार किया गया । वर्षों तक इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी । अब मामला सामने आया तो उप सरपंच रमेश कुमार यादव और गांव वाले एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंच गए । ग्रांप पंचायत मेंडरा , जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर है । 

ऐसे बनी सड़कें

 ग्रामीणों ने बताया , ग्राम पंचायत ने उनके गांव में 2017 में पहले मुरम वाली सड़क बनी थी । इसके करीब 4 से 5 महीने बाद 10 लाख रुपए की लागत से यहां CC रोड ( कांक्रीट ) बना दी गई , लेकिन यह सब कागजों में बनती रहीं । सड़क के निशान भी नहीं हैं ।

 भ्रष्टाचार से जुड़ा है मामला 

गांव वाले खराब सड़क से परेशान हैं । सड़क पर बड़े - बड़े गड्ढे हैं । जब उन्हें पता चला कि सड़क कागजों पर बनी है । इसमें 10 लाख रुपए भ्रष्टाचार किया गया है , तो वे उप सरपंच के साथ मिलकर गांव की सड़क चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे । उपसरपंच रमेश कुमार यादव ने तंज कसते हुए कहा कि रात तक उनके गांव में सड़क बनी हुई थी । सड़क बनाई भी ठीक गई थी , लेकिन अचानक सुबह होते ही गायब हो गई ।

गांव वाले खराब सड़क से परेशान हैं ।

 सड़क पर बड़े - बड़े गड्ढे हैं । कागजों पर बना दी , जमीन पर सड़क गायब भाजपा नेता अखिलेश पांडे ने कहा कि मेंडरा उनके गांव के पास ही है , जहां गांववालों ने सड़क चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है । यह भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला है । इसकी जांच की जानी चाहिए , क्योंकि सड़क जमीन पर नहीं , बल्कि कागजों पर बनाई गई है । उपसरपंच का कहना है कि मामले की पड़ताल की , तो जनपद पंचायत कार्यालय के अन्य अधिकारियों ने कैमरे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया । हालांकि ऑफ कैमरा लोग यह बात जरूर कहते नजर आए कि सड़क कभी बनी ही नहीं थी । इसे बनाने के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ है । 

जांच करवाएंगे

पंचायत CEO एमएल प्रजापति ने कहा , गांव वालों ने सड़क की चोरी होने की जो शिकायत दर्ज कराई है , उसे चोरी कहना ठीक नहीं होगा । वे हाल ही में यहां नियुक्त हुए हैं । उन्हें मामले की पूरी जानकारी नहीं है । वह जांच कराएंगे , इसके बाद ही तथ्य सामने आएंगे । 

लाइक कमेंट शेयर हमें खबर को और बेहतर करने में मदद करें