आरोपी को परिजनों ने थाने में ही पीटा उज्जैन में एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर बनी फ्रेंड के बच्चे का सिर्फ इसलिए अपहरण कर लिया , क्योंकि उसकी फ्रेंड ने उसे 5 हजार रुपए वापस नहीं किए थे । यह मामला उज्जैन की दमदमा कॉलोनी का है । यहां घर के बाहर खेल रहे बच्चे को आरोपी बहला - फुसलाकर ले गया । शिकायत के बाद माधव नगर थाना पुलिस तुरंत एक्शन में आई । सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पहचान कर महज दो घंटे में ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । साथ ही , बच्चे को भी सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया । जैसे ही , आरोपी को थाने में पुलिस पकड़ कर लाई , तो परिजनों ने आरोपी को पीट दिया । एडिशनल एसपी रविंद्र वर्मा ने बताया , दमदमा कॉलोनी निवासी माया मालवीय पति हेमराज मालवीय का बेटा काव्यांश ( 5 ) दोपहर में घर के बाहर खेल रहा था । इसी दौरान वह लापता हो गया । काफी देर तक बच्चा नहीं मिला , तो परिजनों ने माधव नगर थाने में गुमशुदगी की दर्ज कराई । पुलिस ने भी बिना देर किए बच्चे की खोजबीन शुरू की । जांच के दौरान सेठी नगर में मौजूद एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी खंगाले । इसमें काव्यांश एक युवक के साथ बाइक पर जाता दिखा । पुलिस ने युवक का फोटो बच्चे के परिजन को दिखाया । पुलिस ने आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया है ।

सोशल मीडिया पर दोस्ती महंगी पड़ी बच्चे की मां माया मालवीय ने बताया , आरोपी अजय से फेसबुक पर पहचान हुई थी । इसके बाद अजय से उसने 5000 हजार रुपए एक बार उधार लिए थे । रुपए लौटाने के लिए अजय दबाव बना रहा था । रुपए नहीं मिलने से नाराज अजय ने बच्चे का अपहरण कर लिया । सीसीटीवी से मिली मदद सूचना पर माधव नगर थाने के एएसआई महेंद्र मकाश्रे ने सीसीटीवी जांचे । जैसे ही , घर वालों ने आरोपी अजय की पहचान की , उसके बाद अलग - अलग जगह पर पार्टी भेजी । महज 2 घंटे में बच्चे को सही सलामत विक्रम विश्व विद्यालय से बरामद कर लिया गया । आरोपी को परिजन ने पीटा इधर , आरोपी और बच्चे को थाने लेकर पुलिस पहुंची , तो परिजनों ने आरोपी की पिटाई कर दी । साथ ही , मां ने बच्चे को तुरंत गले लगा लिया । साथ ही , फफक कर रो पड़ी । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में केस दर्ज किया है ।