1 जून से अनलॉक शुरू होने से दो दिन पहले मध्यप्रदेश में डेढ़ हजार से कम केस आए हैं । 24 घंटे में 1476 नए संक्रमित आए , जबकि इससे 3 गुना से ज्यादा 5 हजार 59 मरीज ठीक हुए हैं । चिंता की बात यह है कि मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है । कोरोना से अब तक 8 हजार 19 मौतें हो चुकी हैं । इसमें 29 मई को हुई 60 मौतें भी शामिल हैं । प्रदेश में कुल मौतों में से 28 % मई में अब तक हो चुकी है । मई में 29 तारीख तक 2 हजार 207 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है । सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक पिछले 24 घटों में सबसे ज्यादा जबलपुर में 7 मौतें हैं । शिवपुरी में 6 , ग्वालियर और बैतूल में 5-5 मौत दर्ज की गई । विदिशा में पिछले 24 घंटे में 13 संक्रमित मिले , लेकिन इस दौरान मरने वालों की संख्या 4 है । इंदौर में 3 और भोपाल में 2 मौतें होना बताया गया है । प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 2 % से नीचे आ गया है , जबकि रिकवरी रेट बढ़ का 95 % ज्यादा हो गया है । एक्टिव केस घटकर 27 हजार 256 हुए प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 27 हजार 256 हो गई है । 24 घंटे में 5 हजार 59 मरीज कोरोना को मात देकर रिकवर हुए हैं , जो नए संक्रमितों की संख्या से 3 हजार 583 ज्यादा है । प्रदेश का रिकवरी रेट 95 % से ज्यादा हो गया है । आगर - मालवा और भिंड में एक भी नया केस नहीं मिला पिछले 24 घंटे में आगर मालवा और भिंड में एक भी टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है , जबकि 9 जिलों में 5-5 से कम केस आए हैं । बुरहानपुर , कटनी और खंडवा में 1-1 , मंडला व हरदा में 2-2 , झाबुआ में , आलीराजपुर दतिया 4-4 संक्रमित और शाजापुर में 5 संक्रमित मिले हैं । सबसे ज्यादा इंदौर में 473 , भोपाल में 264 , जबलपुर में 92 व ग्वालियर में 60 नए संक्रमित मिले हैं । मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आज शुरू होगी मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना रविवार से शुरू हो रही है । इस योजना में 24 वर्ष की आयु तक , कोरोना से जिन बच्चों के माता - पिता नहीं रहे हैं , उन्हें 5 हजार रुपए हर माह पेंशन के अलावा प्रति माह राशन तथा नि : शुल्क शिक्षा भी प्रदान की जाएगी । इनमें बड़े बच्चे भी शामिल होंगे । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जिन बच्चों के रिश्तेदार उनकी देख - रेख नहीं कर पाएंगे , उनकी शासकीय बाल गृहों में व्यवस्था की जाएगी ।