सोचिए यदि आपकी बाइक 250 किमी / घंटे की स्पीड से चल रही हो और आप सभी गाड़ियों से आगे निकलते जा रहे हैं । आप सोच रहे होंगे ये तो सच में रोमांचकारी है । हम नीचे कुछ ऐसी ही बाइक्स का कलेक्शन लेकर आए हैं । इनकी स्पीड इतनी है कि शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस की रेस लगे तो आगे निकल जाएंगी । कीमत इतनी ज्यादा है कि मार्सिडीज बेंज GLA की 2 कारें आ जाएंगी । स्पीड के मामले में भारत में स्पीड बाइक के दिवाने कम नहीं हैं । यहां पर भी लोग महंगी बाइक को खरीदने का शौक रखते हैं । जो लोग इनको खरीद नहीं भी पाते वह किराए पर चलाकर ही खुश हो लेते हैं । 

1.कावासाकी Z H2 SE इसके साथ दो सुपरचार्ड नेक्ड मोटरसाइकिलों Z H2 और ZH2SE को लॉन्च किया था । यह बेहद ही आकर्षक दिखती है जो कि दमदार इंजन से लैस हैं । इसके Z H2 मॉडल की कीमत 21.9 लाख रुपए एक्स - शोरूम है । वहीं इसके Z H2SE मॉडल की कीमत 25.90 लाख रुपए एक्स - शोरूम से शुरू होती है । इसमें 4.3 Inch की TFT कलर स्क्रीन , स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए RIDEOLOGY ऐप है । साथ ही कावासाकी इंटेलिजेंट एंटी - लॉक ब्रेक सिस्टम , लॉन्च कंट्रोल मोड में चलाने का ऑप्शन मिलता है ।

2.इंडियन विंटेज इंडियन विंटेज अमेरिका की सबसे पहली क्रूजर में से एक है । इसका इंजन 1,890 cc का है । बाइक भले ही पुराने जमाने वाली लगती हो लेकिन इसका इंजन मॉर्डन है । यहां तक की सिलेंडर डिएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी फीचर है । जिससे जब आप किसी भीड़ इलाके में हों तो इसे कम करके पेट्रोल के उपयोग को कम कर सकते हैं । कलर ऑप्शन में विंटेज डार्क हॉर्स और मैटे ग्रे कलर होते हैं । इसकी कीमत 25.82 लाख रुपए ( एक्सशोरूम ) है ।

3.हार्ले डेविडसन रोड किंग इसमें ऊपर वाली इंडियन विंटेज की तरह 1,746cc V- ट्विन मोटर है । , लेकिन किंग हार्ले के रिफ्लेक्स डिफेंसिव राइडर सिस्टम्स ( RDRS ) के साथकॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल , इलेक्ट्रॉनिक लिंक्ड ब्रेक , इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है । इसकी कीमत 26.99 लाख रुपए एक्स- शोरूम है ।

4.हार्ले डेविडसन स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल हार्ले के Milwaukee - Eight 114 मोटर है । स्ट्रीट ग्लाइड से कलाई साथ स्पीड मास्टर बनाती है । इसके साथ ही , यह RDRS इलेक्ट्रॉनिक फीचर से पैक है । हार्ले 6.5 - इंच रंगीन TFT स्क्रीन के साथ ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी मिलती है । जिससे आसानी से इंटरटेनमेंट हो जाता है । इसकी कीमत 31.99 लाख रुपए एक्स- शोरूम है ।

5. इंडियन स्प्रिंगफील्ड इंडियन स्प्रिंगफील्ड ' बैगर ' लाइनअप की इस लिस्ट में ब्रांड की पहली दो मोटरसाइकिल है । इसमें ऊपर वाली विंटेज की तरह 1,890cc थंडरस्ट्रोक 116 मोटर का इंजन है विंटेज की तरह , स्प्रिंगफील्ड में तीन राइड मोड क्रूज कंट्रोल , कीलेस इग्निशन और सिलेंडर डीएक्टिवेशन है । बूट करने के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मिलता है । वहीं स्प्रिंगफील्ड में विनाइल सीट और रिमोट - लॉकिंग हार्ड सैडलबैग मिलते हैं जबकि विंटेज में लेदर की सीटें और सैडलबैग मिलते हैं । इसकी कीमत 33.06 लाख रुपए ( एक्स - शोरूम ) है ।

6.इंडियन चीफटेन डार्क हॉर्स / चीफटेन लिमिटेड दूसरा भारतीय बागर की लाइन में आती है । इसकी दो तरह की बाइक हैं । पहली डार्क हॉर्स जिसकी कीमत 33.29 लाख रुपए ( एक्स - शोरूम ) है । दूसरी चीफटेन लिमिटेड की 33.54 लाख रुपए ( एक्स - शोरूम ) है । इंडियन चीफटेन डार्क हॉर्स को मैट ब्लैक कलर , क्रोम डिजाइन मिलता है । 100 वॉट का मनोरंजन फीचर है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एपल कारप्ले मिलते हैं । साथ ही फुल LED लाइटिंग और इलेक्ट्रिक वाइड स्क्रीन है ।

7.हार्ले - डेविडसन रोड ग्लाइड स्पेशल हार्ले - डेविडसन के CVO की कमी के कारण रोड ग्लाइड स्पेशल को भारत में लाया गया है । बाइक को अट्रैक्टिव स्पोर्टी लुक दिया गया है । इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 125 एमएम है । फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 22.7 लीटर है । बाइक की सीट क्रूज सिटिंग है जो कि लॉन्ग राइड को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है । बाइक में आप मोबाइल को ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकते हैं । इसकी कीमत 34.99 लाख रुपए ( एक्स - शोरूम ) है ।

8.इंडियन रोडमास्टर भारत में इसकी कीमत 43.96 लाख रुपये ( एक्स - शोरूम ) | 400 किलो वाली यह क्रूजर भीड़ से अलग है । यह की - लेस है । बाइक राइडर बिना चाबी के इसे स्टार्ट कर सकता है , हालांकि इसके लिए उसकी जेब में बाइक की चाबी का रखा होना जरूरी है । इसमें वे सभी फीचर मिलेंगे जो चीफस्टेन बाइक में मिलते हैं । यह 6 गियर बॉक्स के साथ काम करती है । यह में बहुत लम्बी बाइक है ।

9. BMW M 1000 RR इसकी कीमत रुलाने वाली हैं । कार्बन फाइबर विंगलेट एक शार्प चेसिस और ज्यादा पावर अपने आकर्षक मूल्य टैग , कार्बन - फाइबर विंगलेट्स , शार्प चेसिस और S 1000 RR की ज्यादा पावर के साथ BMWM 1000 RR को शानदार बनाता है । BMW नई DLC- कोटेड मेंटीनेंस फ्री चैन है । इसकी कीमत 45 लाख रुपए ( एक्स - शोरूम ) है

10.कावासाकी निंजा H2R यह भारत की सबसे महगी बाइक है । इस बाइक की कीमत 79.90 लाख रुपए ( एक्स - शोरूम ) है । H2R एक स्ट्रीट - लीगल मोटरसाइकिल नहीं है , इसलिए खरीदार इसे केवल ट्रैक पर ही उपयोग कर सकते हैं । इसमें ब्रेम्बो स्टाइलमा ब्रेक , एक विशेष सेल्फ - हीलिंग पेंट जॉब और इंजन केसिंग पर एक नया सुपरचार्ड फीचर अपडेट किया गया है ।