रतलाम के कांकरवा गांव में रामलाल की हत्या की साजिश उसकी पत्नी रेखाबाई ने अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर रची थी । कुएं बंद बोरे में मिली लाश के मामले में रिंगनोद थाना पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया । मामले में पुलिस ने शंकरलाल मालवीय , समरथ और रेखाबाई को गिरफ्तार किया है । एक अन्य आरोपी सत्यनारायण मालवीय फरार है । अवैध संबंधों का राज खुलने की वजह से रेखाबाई ने प्रेमियों के साथ मिलकर पति को मरवा दिया था । रिंगनोद थाना पुलिस को सोमवार दोपहर सूचना मिली थी कि कांकरवा गांव के रामगोपाल सुथार के कुएं से बदबू आ रही है । एक बोरा भी दिख रहा है । घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने कुएं से बंद बोरे में लाश बरामद की । उसकी पहचान गांव के ही रामलाल रायकवार के रूप में हुई । मृतक रामलाल के हाथ - पैर बंधे थे । लाश को पानी में डुबाने के लिए बोरे में भारी पत्थर भी रखे गए थे । पुलिस ने मामले में हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पोस्टमॉर्टम करवाया । लंबे समय से पति से अलग रह रही थी पत्नी मृतक रामलाल रायकवार की पत्नी रेखाबाई लंबे समय से अलग रह रही थी । एक महीने पहले ही वह वापस रामलाल के साथ रहने के लिए कांकरवा गांव आई थी । थोड़े दिनों के बाद रेखाबाई का प्रेमी समरथ उससे मिलने के लिए गांव में आया था । पति रामलाल को पत्नी के अवैध संबंध की शंका हुई । दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद भी हुआ । इसके बाद पत्नी रेखाबाई ने पति को रास्ते से हटाने का निर्णय ले लिया । रेखाबाई के कहने पर समरथ और शंकरलाल ने गांव के ही सत्तू उर्फ सत्यनारायण को भी साथ मिला लिया , जिससे मृतक रामलाल ने 30 हजार रुपए उधार लिए थे । पैसों को वह नहीं लौटा पा रहा था । आरोपियों ने रामलाल को शंकर लाल के कुएं पर शराब पीने बुलाया । यहां आरोपियों ने रामलाल का गला दबाकर मार डाला । इसके बाद उसके हाथ - पैर बांधकर बोरे में बंद कर दिया । लाश फूलने के बाद पानी से बाहर न आ जाए , इसके लिए बदमाशों ने बोरे में पत्थर भी डाल दिए थे ।



 सुलझी हत्या की गुत्थी दरअसल

 , रामलाल गांव से पिछले 5-6 दिनों से लापता था , लेकिन मृतक की पत्नी और परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज नहीं करवाई थी । शक होने पर पुलिस ने जब रामलाल की पत्नी से पूछताछ की , तो मामले का खुलासा हो गया । रिंगनोद थाना पुलिस ने इस मामले में रामलाल की पत्नी रेखाबाई , गांव के शंकरलाल मालवीय और समरथ को गिरफ्तार कर लिया है । वहीं , एक अन्य आरोपी सत्तू उर्फ सत्यनारायण फरार है । 

रिंगनोद थाना पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है । रामलाल को रास्ते से हटाकर शंकरलाल से शादी करना चाहती थी रेखाबाई रेखाबाई का मायका मंदसौर जिले के भावगढ़ में है , जहां पास के गांव के समरथ से उसके प्रेम संबंध थे । वहीं ससुराल में भी रेखाबाई के संबंध शंकरलाल मालवीय से बन गए थे । रेखाबाई पति रामलाल को रास्ते से हटाकर शंकरलाल से शादी करना चाहती थी । इसी बीच रेखाबाई का पहला प्रेमी समरथ कांकरवा गांव आया तब तीनों ने मिलकर रामलाल की हत्या का प्लान बना लिया ।