मध्य प्रदेश की देवास जिले में एक ही परिवार के 5 लोगों का नरकंकाल मिला है । पुलिस के मुताबिक , ये कंकाल एक आदिवासी परिवार के हैं जो 13 मई से लापता था । शवों को 8 से 10 फीट गहराई में दफनाया गया था । इसे गलाने के लिए उनके कपड़े हटाकर यूरिया और नमक भी डाला गया था । नमक के खाली पैकेट्स शव के आसपास मिले हैं । गांव के ही दबंग व्यक्ति ने की हत्या सूत्रों के मुताबिक , इस परिवार की एक 21 साल की बेटी का गांव के ही एक दबंग व्यक्ति से अफेयर चल रहा था । कुछ दिनों बाद उसकी शादी होने वाली थी । लड़की उस पर शादी का दबाव बना थी । इसी बात पर उस व्यक्ति ने परिवार के सभी लोगों की हत्या कर शवों को जमीन में दफना दिया । पुलिस के मुताबिक , मृतकों की शिनाख्त ममता बाई पति मोहनलाल कास्ते ( 45 ) , बेटियां रूपाली ( 21 ) और दिव्या ( 14 ) के रूप में हुई है । जो नेमावर के ही रहने वाले हैं । साथ ही दो शव पूजा पिता रवि ओसवाल कास्ते ( 15 ) और पवन रवि ओसवाल कास्ते ( 14 ) ममता की छोटी बहन के बच्चे के हैं । ये सभी 13 मई की रात से ही घर से बिना बताए गायब हो गए थे । मंगलवार को इनके शव मेला रोड स्थित सुरेंद्र ठाकुर के खेत से बरामद किए गए ।

 युवती के मोबाइल लोकेशन से पहुंचे संदिग्धों तक

 देवास ग्रामीण एडिशनल SP सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि इस हत्याकांड की जांच के लिए 5 टीमें बनाई गई थीं । इसमें एक 21 साल के युवती का मोबाइल भी लगातार ट्रेस किया जा रहा था । मोबाइल की आखिरी लोकेशन चोरल डैम पर आई थी । इसके आधार पर 6 लोगों को हिरासत में लिया गया था । इनकी निशानदेही पर ही शव बरामद किए । फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है । पुलिस इस मामले में अभी ज्यादा कुछ बताने से इनकार कर रही है । हो सकता है बुधवार को इस पूरे मामले का खुलासा किया जा सकता है । लेकिन माना जा रहा है कि मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और उसके घटना के बारे में सच उगलने के बाद ही पुलिस इन शवों तक पहुंच पाई है । लापता होने के बाद चालू था युवती का मोबाइल जानकारी के मुताबिक , गुमशुदा परिवार में से एक युवती का फोन लगातार चालू था और उसकी अलग - अलग लोकेशन आ रही थी । सायबर सेल को आखरी लोकेशन चोरल के आसपास की मिली तो यह सब आर की ही करामात थी और पुलिस को उलझाने के लिए आरोपी ही अलग - अलग लोहे उसके मोबाइल का उपयोग कर रहे थे । थी । सूत्रों की माने तो यह सब आरोपियों की ही करामात थी और पुलिस को उलझाने के लिए आरोपी ही अलग - अलग लोकेशन पर उसके मोबाइल का उपयोग कर रहे थे ।

In Dewas district of Madhya Pradesh, the skeletons of 5 people of the same family have been found.  According to the police, these skeletons belong to a tribal family which was missing since May 13.  The bodies were buried 8 to 10 feet deep.  To smelt it, their clothes were removed and urea and salt were also added.  Empty packets of salt were found around the dead body.  According to sources, a 21-year-old daughter of this family was having an affair with a domineering person from the village itself.  She was going to get married a few days later.  The girl was pressurizing him to marry.  On this matter, the person killed all the family members and buried the dead bodies in the ground.  According to the police, the deceased have been identified as Mamta Bai, husband Mohanlal Kaste (45), daughters Rupali (21) and Divya (14).  Those who are residents of Nemavar.  Also, two bodies are of Pooja's father Ravi Oswal Kaste (15) and Pawan Ravi Oswal Kaste (14) of Mamta's younger sister's child.  All of them had disappeared from the house without informing since the night of May 13.  On Tuesday, their bodies were recovered from Surendra Thakur's farm on Mela Road.


 From the mobile location of the girl to the suspects


 Dewas Rural Additional SP Suryakant Sharma told that 5 teams were formed to investigate this massacre.  In this, the mobile of a 21-year-old girl was also being traced continuously.  The last location of mobile came at Choral Dam.  Based on this, 6 people were taken into custody.  The bodies were recovered on their behest.  At present, the interrogation of the accused is going on.  Police are refusing to divulge more in this matter.  Maybe on Wednesday this whole matter can be disclosed.  But it is believed that the main accused is in the custody of the police and only after he spilled the truth about the incident, the police has been able to reach these dead bodies.  According to the information, the phone of a girl from the missing family was on continuously and her different location was coming.  When the cyber cell found the last location around Choral, it was all R's enchantment and the accused were using his mobile with different irons to entangle the police.  was .  If sources are to be believed, all this was an act of the accused and the accused were using his mobile at different locations to entangle the police.