• अनाज मंडी में दूसरे दिन 193 किसानों ने 4611 क्विंटल उपज बेची आलू , प्याज और लहसुन की चिमनगंज मंडी में गुरुवार से थोक नीलामी शुरू हो जाएगी । मंडी प्रशासन ने पंजीयन और एसएमएस पद्धति अपनाई है । इसमें केवल वही किसान मंडी पहुंच रहे हैं , जिनके पास एसएमएस आया है । मंडी की ओर से थोक आलू , प्याज और लहसुन मंडी के लिए 55 एसएमएस भेजे हैं । मंगलवार से शुरू हुई मंडी में दूसरे दिन बुधवार को 193 किसानों ने 4611 क्विंटल उपज बेची । गेहूं के 216 , सोयाबीन के 176 , चना के 39 , प्याज के 80 , लहसुन के 30 पंजीयन किसानों ने करवाए । मंडी प्रशासन ने अनाज मंडी के लिए 211 एसएमएस भेजे हैं । व्यापारियों ने कहा- जब सब बंद था , समस्याएं हल की जा सकती थी अनाज के साथ आलू , प्याज मंडी को भी खोलने की तैयारी थी लेकिन व्यापारी अड़ गए । थोक लहसुन व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश हारोड़ का कहना है कि तब मंडी सचिव से मिलकर स्याएं बताई थी । व्यापारियों ने कहा था कि वर्तमान में सबकुछ बंद है । आलू , प्याज और ऐसे में समस्याओं का समाधान किया जा सकता है । मंडी सचिव से मिलकर समस्याएं बताई थी । व्यापारियों ने कहा था कि वर्तमान में सबकुछ बंद है । ऐसे में समस्याओं का समाधान किया जा सकता है । मंडी सचिव आश्विन सिन्हा ने निराकरण का आश्वासन दिया था । अब मंडी शुरू होने वाली है । ऐसे में व्यापारी , किसान , हम्माल , तुलावटियों की आवाजाही लगातार बनी रहेगी ।
0 Comments