भोपाल में एकतरफा प्यार में एक युवक जेल पहुंच गया । 22 साल का युवक प्राइवेट कॉलेज की 36 साल की प्रोफेसर को परेशान कर रहा था । युवक कॉलेज में प्यून था । प्रोफेसर ने उसे समझाने का भी प्रयास किया । उसकी हरकतों के कारण कॉलेज से उसे निकाल भी दिया गया । इसके बावजूद वह नहीं माना । वह कभी महिला की गाड़ी में फूल रखता , तो कभी चॉकलेट । शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है । अरेरा कॉलोनी निवासी 36 साल महिला प्राइवेट कॉलेज में प्रोफेसर है । उसने बताया कि 2019 में भरत उर्फ अश्विन नाम का युवक भी उसी कॉलेज में प्यून था । वह आम लोगों की तरह उससे बात करती थी । इसी दौरान उसने कॉलेज में ही उससे प्यार का इजहार करते हुए कहा कि मैडम आपसे प्यार करता हूं । महिला प्रोफेसर ने बताया कि उसने प्यून को समझाया कि अभी वह बहुत छोटा है । इस तरह की बातों में उसे नहीं पड़ना चाहिए , लेकिन भरत ने उस बात को कुछ और ही समझ लिया । वह प्रोफेसर का घर से कॉलेज आते - जाते पीछा करने लगा । इसके बाद उसने कॉलेज में ही उनका एक बार हाथ पकड़ लिया । इसके बाद जमकर हंगामा हुआ और भरत को कॉलेज से निकाल दिया गया । इसके बाद तो वह महिला प्रोफेसर के पीछे ही पड़ गया ।  

 घर से निकलते ही पीछे पड़ जाता था । जैसे ही उसे मौका मिलता तो वह कार में अपने प्यार के इजहार की निशानी छोड़ देता था । इसी से परेशान होकर महिला प्रोफेसर आरोपी भरत के घर पहुंची । उन्होंने माता - पिता के सामने उसे समझाया । माता - पिता ने भी भरत को डांटा । उस दौरान वह मान गया कि अब ऐसा नहीं करूंगा , लेकिन दोबारा वह ऐसा ही करने लगा । दो दिन पहले उसने व्यापमं चौराहे के पास प्रोफेसर का रास्ता रोकते हुए कहा कि वह प्यार करता है । वह शादी करना चाहता है । महिला प्रोफेसर को जब लगा कि अब भरत नहीं मानने वाला तो उन्होंने एमपी नगर पुलिस से शुक्रवार को एक लिखित शिकायत की । पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी भरत पर छेड़छाड़ , पीछा करना , रास्ता रोकना और धमकी देने समेत 6 से अधिक धाराओं में FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । सवा दो साल से लगातार कर रहा परेशान महिला प्रोफेसर ने बताया कि भरत करीब दो साल से मुझे परेशान कर रहा है । मुझे लगा कि वह छोटा है समझ जाएगा , लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया । अब सोचती हूं कि उसकी पहले ही शिकायत करती , तो उसे शुरू में ही सबक मिल जाता । पुलिस ने कहा कि भरत एक तरफा प्यार में यह सब कर रहा था ।