असम के नगांव की रहने वाली 24 साल की निहारिका दास की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । इसमें वे अपने कोरोना पॉजिटिव ससुर को पीठ पर उठाए दिख रही हैं । निहारिका ससुर को पीठ पर उठाकर करीब 2 किमी चलीं थीं । इस दौरान लोगों ने फोटो खींची , लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया । फोटो वायरल होने के बाद अब लोग निहारिका को आदर्श बहू कह रहे हैं । दरअसल , 2 जून को निहारिका के ससुर थुलेश्वर दास में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे । थुलेश्वर राहा क्षेत्र के भाटिगांव में सुपारी के विक्रेता हैं । तबीयत खराब होने पर उन्हें 2 किमी दूर राहा के स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए बहू निहारिका ने रिक्शे का इंतजाम किया । ससुर को ऑटो रिक्शा स्टैंड तक पीठ पर ले गईं निहारिका ने कहा कि उनके घर तक ऑटो रिक्शा आ सके ऐसा रोड नहीं है । ससुर की हालत भी चलने लायक नहीं थी । मेरे पति काम के लिए सिलीगुड़ी में रहते हैं । ऐसे में मेरे ससुर को पीठ पर ले जाने के अलावा मेरे पास कोई विकल्प नहीं था । मैं ससुर को ऑटो स्टैंड तक ले गई थी । निहारिका के एक 6 साल का बेटा भी है ।


शहर ले जाने के लिए भी निजी वाहन तक ससुर को पीठ पर ले जाना पड़ा बहू के मुताबिक , परेशानियां यहीं खत्म नहीं हुई थीं । स्वास्थ्य केंद्र में ससुर का टेस्ट पॉजिटिव आया । डॉक्टर ने ससुर की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें 21 किमी दूर नगांव के कोविड हॉस्पिटल ले जाने के लिए कहा । स्वास्थ्य केंद्र से उन्हें एंबुलेंस या स्ट्रेचर नहीं दिया गया । इसके बाद मैंने एक प्राइवेट कार का इंतजाम किया । इसके लिए भी मुझे ससुर को पीठ पर उठाकर काफी दूर चलना पड़ा । लोग घूरकर देख रहे थे , लेकिन किसी ने मदद नहीं की । ससुर लगभग बेहोश ही हो गए थे । उन्हें उठाने के लिए मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से काफी ताकत लगानी पड़ी । ससुर को पीठ पर उठाकर सीढ़ियां चढ़नी पड़ी निहारिका ने कहा कि नगांव पहुंचकर भी मुझे कोविड अस्पताल में ससुर को पीठ पर उठाकर सीढ़ियां चढ़नी पड़ीं । वहां मैंने मदद के लिए कहा , लेकिन कोई व्यक्ति आगे नहीं आया । मुझे लगता है कि मैं उस दिन ससुर को पीठ पर उठाकर करीब 2 किमी तक चली थी । इसी दौरान किसी ने निहारिका की फोटो खींच ली होगी । अकेली और पूरी तरह टूट चुकी महसूस कर रही थी : निहारिका निहारिका भी कोरोना पॉजिटिव हैं । उन्हें सोशल मीडिया पर आदर्श बहू के तौर पर बताया जा रहा है । उसकी हर जगह तारीफ हो रही है । लोकल न्यूज चैनल से लेकर बड़े पत्रकार तक उससे संपर्क कर रहे हैं । इससे निहारिका खुश हैं । उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को एक दूसरे की मदद करना चाहिए । हालांकि , निहारिका ने कहा कि फोटो में एक चीज नहीं दिख रही , वह यह है कि मैं उस समय अकेली और पूरी तरह से टूट चुकी महसूस कर रही थी । ससुर को नहीं बचा सकीं असम की इस कहानी से गांव में स्वास्थ्य हालत की पोल खोलकर रख दी है । निहारिका ने कहा कि उसे गांव में एंबुलेंस तक नहीं मिली । छोटी सी वेन में शहर लाना पड़ा । अच्छी बात है कि इस दौरान ससुर को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी । हालांकि , दोनों को 5 जून को दोनों को गुवाहाटी के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया था , जहां सोमवार को थुलेश्वर दास का निधन हो गया ।

A photo of 24-year-old Niharika Das, a resident of Nagaon, Assam, is going viral on social media.  In this, she is seen carrying her Corona positive father-in-law on her back.  Niharika walked about 2 km carrying her father-in-law on her back.  During this people took photos, but no one came forward to help.  After the photo went viral, people are now calling Niharika the ideal daughter-in-law.  In fact, on June 2, symptoms of corona were seen in Niharika's father-in-law Thuleshwar Das.  Thuleshwar Raha is a betel nut vendor in Bhatigaon area.  Her daughter-in-law Niharika arranged a rickshaw to take her to Raha's health center, 2 km away when her health deteriorated.  Niharika, who took her father-in-law on her back to the auto rickshaw stand, said that there is no such road for auto rickshaw to reach her house.  The condition of father-in-law was also not fit.  My husband lives in Siliguri for work.  In such a situation, I had no option but to take my father-in-law on the back.  I took the father-in-law to the auto stand.  Niharika also has a 6 year old son.


Even to take the city, the father-in-law had to be carried on his back to the private vehicle. According to the daughter-in-law, the troubles did not end here.  Father-in-law's test came positive in the health center.  Describing the condition of father-in-law as critical, the doctor asked him to take him to Kovid Hospital, Nagaon, 21 km away.  He was not given an ambulance or a stretcher from the health centre.  After that I arranged for a private car.  For this also I had to walk a long distance carrying my father-in-law on my back.  People were staring, but no one helped.  The father-in-law had almost fainted.  It took me a lot of mental and physical strength to lift them.  The father-in-law had to climb the stairs by lifting him on the back, Niharika said that even after reaching Nagaon, I had to climb the stairs in the Kovid Hospital by lifting the father-in-law on the back.  There I asked for help, but no one came forward.  I think I walked for about 2 kms that day carrying my father-in-law on my back.  During this, someone must have taken a photo of Niharika.  Was feeling lonely and completely broken: Niharika Niharika is also Corona positive.  She is being touted as the ideal daughter-in-law on social media.  He is being praised everywhere.  From local news channels to big journalists are contacting him.  Niharika is happy with this.  He said that everyone should help each other.  However, Niharika said that there is one thing missing in the photo, that is that I felt alone and completely broken at that time.  This story of Assam, which could not save the father-in-law, has exposed the health condition in the village.  Niharika said that she could not even find an ambulance in the village.  Had to bring the city in a small van.  The good thing is that during this time the father-in-law did not need oxygen.  However, both were referred to the Medical College in Guwahati on June 5, where Thuleshwar Das died on Monday.