आप स्मार्टफोन यूजर हैं या स्मार्टफोन पहली बार खरीदने जा रहे हैं , तो आपके दिमाग में कई तरह के सवाल होंगे कि स्मार्टफोन का सबसे जरूरी पार्ट कौन सा होता है ? या स्मार्टफोन में क्या - क्या फीचर होने चाहिए ? या फिर स्मार्टफोन के किस पार्ट का सहसे दमदार होना जरूरी है ? सबसे पहले जान लें कि मार्केट में हर प्राइस कैटेगिरी और फीचर से लैस स्मार्टफोन मौजूद हैं , लेकिन आप किस तरह का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं , ये आपको पता होना चाहिए । जैसे आपको फोटोग्राफी का शौक है , तो आपके फोन में दमदार कैमरा होना चाहिए , या आपको बार - बार फोन चार्ज करना पसंद नहीं है , तो फोन की बैटरी पावरफुल होनी चाहिए ।


अगर आप ऑवरऑल एक बजट फोन खरीदने का सोच रहे हैं , तो यहां हम आपको स्मार्टफोन के उन पार्ट्स और फीचर के बारे में बता रहे हैं , जिन्हें ध्यान रखकर आपको स्मार्टफोन खरीदना चाहिए । आइए जानते हैं इसके बारे में । डिसप्ले डिसप्ले इस लिस्ट में सबसे पहले आता है , डिसप्ले । मार्केट में इस समय बड़ी और एज टू एज डिस्प्ले वाले बैजल लैस स्मार्टफोन आ रहे हैं , इनका स्क्रीन साइज 6 और 6.2 इंच तक है । अगर आप सस्ता और बजट फोन खरीदने का सोच रहे हैं , तो इसमें 4.5 से 5 इंच स्क्रीन जरूर होनी चाहिए । 5 इंच स्क्रीन वाले फोन का पिक्सल रिजॉल्यूशन 720 X 1280 पिक्सल होना ही चाहिए । इसके अलावा देख लें कि फोन गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन ( स्क्रैच से सुरक्षा ) के साथ आता है या नहीं । फोन की बड़ी स्क्रीन में आप न सिर्फ अपने काम आसानी से निबटा सकते हैं बल्कि इसमें यूजर को शानदार मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस मिलता है । प्रोसेसर प्रोसेसर अगर आपको मल्टीटास्किंग करना पसंद है , तो आपके फोन में दमदार प्रोसेसर का होना जरूरी है । देख लें कि फोन में डुएल कोर या क्वॉडकोर प्रोसेसर है या नहीं । इन दोनों प्रोसेसर के अलावा अन्य प्रोसेसर वाले फोन पर कई काम एक साथ करने पर हैंग होने की परेशानी आने लगती है ।


रैम फोन में रैम का आपकी जरूरत के हिसाब से होना जरूरी है , क्योंकि रैम को किसी भी हालत में बढ़ाया नहीं जा सकता है । क्वॉडकोर प्रोसेसर के साथ एक जीबी की रैम होने का मतलब है कि फोन हैंग जरूर होगा । लाइट फीचर वाले फोन में भी कम से कम 2 जीबी रैम होनी चाहिए । इसके अलावा फोन के इंटरनल स्टोरेच रोम का भी दमदार होना जरूरी है । हालांकि रोम को आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं , लेकिन वो भी फोन की क्षमता के हिसाब से एक लिमिट तक ही । कैमरा कैमरा कैमरा अब स्मार्टफोन का जरूरी हिस्सा बन चुका है । अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं , तो आपके फोन में कम से कम 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होना जरूरी है । वहीं सेल्फी आदि के लिए कम से कम 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होना चाहिए । इसके अलावा ये देख लें कि फोन का कैमरा एलईडी फ्लैश और ब्यूटिफिकेशन मोड , ऑटो फोकस और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के साथ आता है या नहीं । फोन खरीदते समय संभव हो तो पिक्चर्स क्लिक करके देख लें ।


बैटरी फोन की बैटरी को उसकी लाइफ लाइन माना जाता है । अगर फोन की बैटरी पावरफुल नहीं है , तो आपका फोन कितना भी हाईटेक क्यों न हो आपके किसी मतलब का नहीं है । ऐसे में 2000 एमएएच से ज्यादा की क्षमता वाली बैटरी वाले फोन को खरीदें । इसके अलावा बैटरी का सीधा - सीधा संबंध फोन की स्क्रीन से भी होता तो अगर फोन की स्क्रीन बड़ी है , तो बैटरी का दमदार होना भी जरूरी है । इसके अलावा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स भी देख १ लें ।


ऑपरेटिंग सिस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम भी फोन का सबसे खास फीचर है । अगर आप सस्ता या बजट फोन खरीदने का सोच रहे हैं , तो आपको एंड्रइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला फोन खरीदना होगा । एंड्रायड फोन लेते समय उसका वर्जन जरूर पता कर लें , कोशिश करें कि एंड्रायड का लेटेस्ट वर्जन पर चलने वाला फोन खरीदें । अगर आपका बजट ज्यादा है , तो आईओएस पर चलने वाला आईफोन भी खरीद सकते हैं ।