मध्यप्रदेश में 15 जून तक लागू लॉकडाउन के बाद और छूट दिए जाने के संकेत CM शिवराज सिंह चौहान ने दिए हैं । उन्होंने क्राइसिस मैनेजमेंट की तारीफ करते हुए कहा कि आज प्रदेश में बहुत ही सुखद स्थिति है । कोरोना के सिर्फ 276 नए पॉजिटिव केस मिले हैं । सब कुछ चलाना है , लेकिन सावधानी रखना जरूरी है । क्या कब तक बंद रहेगा और किसे छूट मिलेगी , ये क्राइसिस मैनेजमेंट ही तय करेगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट की टीम ने बहुत अच्छा काम किया है । संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए पंचायत , वार्ड ब्लॉक और जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाई है । सिर्फ तीन शहर में रोजाना दो अंकों में मिल रहे केस भोपाल , इंदौर और जबलपुर में कोरोना के रोजाना मिलने वाले केस अब दो अंकों में रह गए हैं । जबलपुर में तो यह 13-14 पर आ गया है । 20 जिले ऐसे हैं , जहां एक भी पॉजिटिव केस नहीं है । हम लगभग नियंत्रण के आसपास पहुंच गए हैं । आज प्रदेश में पॉजिटिविटी सिर्फ 0.3 % रह गई है । शायद में देश में सबसे कम है । मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान क्या खोलना है ? क्या बंद करना है ? इलाज के काम , जनता को कैसे एजुकेट करना है , ये सभी काम क्राइसिस मैनेजमेंट का हवाले था , जिसे बेहतर तरीके से अंजाम दिया गया । इसलिए क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के काम , कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने की चर्चा पूरे देश में हुई । मध्य प्रदेश मॉडल के नाम से इसे जाना गया । तीसरी लहर दिखाई दे रही मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी देशों में कोरोना के केस लॉकडाउन खुलने के बाद बढ़ गए हैं । तीसरी लहर दिखाई दे रही है । क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी का काम खत्म नहीं हुआ । ये ऐसा ढांचा बन गया है , जिसको हम बनाए रखना चाहते हैं । ये काम क्या करेगा इस पर आपके सुझाव चाहता हूं । नंबर एक जरूरत है- सावधान रहने की । हम निश्चिंत ना हो जाएं ।

हर रोज करीब 80 हजार टेस्ट करेंगे शिवराज ने कहा , ' हम प्रदेश में 80 हजार टेस्ट रोज करेंगे । जिले के हर हिस्से में हमें टेस्ट करना है । कोई छिपा पेशेंट भी ना छूटे । पॉजिटिव केस में से प्रत्येक की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करेंगे । संपर्क में आए लोगों का भी टेस्ट होगा । जो पॉजिटिव हैं अभी भी उसे आइसोलेशन में रखें । घर में या कोविड केयर सेंटर हम चलाएंगे , वहां रखें । गांव में सर्दी , जुखाम , बुखार वहां तत्काल दवाई दें । ' इस पर खास ध्यान रखना है सीएम ने कहा कि ग्राहक , दुकानदार क्या करेगा ? सड़क पर चलने वालों का व्यवहार क्या होगा ? शादी - विवाह में कितने लोग होंगे ? ये क्राइसिस मैनेजमेंट को रोकना भी है और करवाना भी है ? कोविड संक्रमण को रोकने के अनुकूल व्यवहार जरूरी है । जहां केस आ गया , वहां माइक्रो कंटेनमेंट एरिया बना दिए जाएंगे । सबको अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी शिवराज ने कहा कि मेरी आपसे अपील है । सरकार टेस्ट करेगी । क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी इसका पालन करवाएगी । जितनी जवाबदारी मेरी है , उतनी ही जवाबदारी आपकी भी है । टीकाकरण बहुत महत्वपूर्ण है । जुलाई में पर्याप्त डोज होंगे जुलाई से हमें पर्याप्त डोज मिलना शुरू हो जाएंगे । डोज वेस्ट ना जाए इसकी व्यवस्था करें । क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी अपने - अपने जिले में व्यवस्था बनाएंगे । सभी मिलकर काम करें , आगे आएं मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकाकरण मुक्त गांव , आप स्लोगन सोचिए । आपके फोटो के साथ होर्डिंग लगाइए , लोगों से अपील कीजिए , आपको लीड करना है । एजुकेट करने के क्या - क्या तरीके हो सकते हैं । ये आपको तय करना है । आ प यूनिक आइडियाज खोजिए । मप्र को एक अलग मॉडल बनाना है । कोविड -19 के प्रति जागरुकता के लिए क्षेत्रीय भाषा में गीत तैयार कर भी लोगों को जागरुक किया जा सकता है । प्रयास अलग - अलग तरीके से किए जा सकते हैं , लेकिन ध्येय हम सबका कोरोना की रोकथाम ही है ।


CM Shivraj Singh Chouhan has indicated to give more relaxation after the lockdown implemented till June 15 in Madhya Pradesh.  While praising the crisis management, he said that today there is a very pleasant situation in the state.  Only 276 new positive cases of corona have been found.  Everything has to be done, but it is important to be careful.  For how long it will remain closed and who will get the exemption, only this crisis management will decide.  The Chief Minister said that the Crisis Management team has done a great job.  To control the infection, the Crisis Management Committee of the Panchayat, Ward Block and the district have played their responsibility well.  In only three cities, daily cases are being received in double digits in Bhopal, Indore and Jabalpur, the daily cases of corona are now in double digits.  In Jabalpur it has come down to 13-14.  There are 20 districts where there is not a single positive case.  We have almost reached near control.  Today the positivity in the state is only 0.3%.  Probably the lowest in the country.  The Chief Minister said what to open during the lockdown?  what to close?  The work of treatment, how to educate the public, all this work was handed over to Crisis Management, which was done in a better way.  Therefore, the work of the Crisis Management Committee, to control the corona infection, was discussed all over the country.  This came to be known as the Madhya Pradesh model.  Seeing the third wave, the Chief Minister said that the cases of corona in all the countries have increased after the lockdown opened.  The third wave is visible.  The work of the Crisis Management Committee was not over.  This has become a framework that we want to maintain.  I would like your suggestions on how this will work.  Number one is need - to be careful.  Let us not rest assured.

Shivraj will do about 80 thousand tests every day, said, 'We will do 80 thousand tests daily in the state.  We have to test in every part of the district.  No hidden patient should be left behind.  Will do contact tracing of each of the positive cases.  People who came in contact will also be tested.  Those who are positive still keep them in isolation.  We will run the Kovid Care Center at home or keep it there.  Cold, cold, fever in the village, give immediate medicine there.  ' Special care has to be taken on this, the CM said that what will the customer, the shopkeeper do?  What will be the behavior of road users?  Marriage - How many people will be in the marriage?  Is this Crisis Management to be stopped and also to be done?  Friendly behavior is necessary to prevent covid infection.  Where the case has come, micro-containment areas will be made.  Everyone will have to understand their responsibility, Shivraj said that I have an appeal to you.  The government will test  The Crisis Management Committee will get this done.  As much as my responsibility is mine, so is your responsibility.  Vaccination is very important.  There will be enough doses in July, we will start getting enough doses from July.  Make arrangements so that the dose does not go waste.  Crisis Management Committee will make arrangements in their respective districts.  Everyone should work together, come forward, the Chief Minister said that vaccination-free villages, you think of the slogan.  Put up hoardings with your photos, appeal to people, you have to lead.  What are the different ways to educate?  You have to decide this.  Find your unique ideas.  MP has to be made a separate model.  People can also be made aware by preparing songs in regional language for awareness about Kovid-19.  Efforts can be made in different ways, but the goal of all of us is prevention of corona.