मध्यप्रदेश के डबरा में ससुरालवालों ने नवविवाहिता को न सिर्फ दहेज के लिए प्रताड़ित किया , बल्कि पति ने शादी के बाद पहले ही दिन उसका वर्जिनिटी टेस्ट भी करवा लिया । नवविवाहिता ने सास , ननद , पति और ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है । पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने उसे काली कहा । इसी बात पर बहू के परिवार वालों से 20 लाख रुपए मांगे । नवविवाहिता ने जब यह बात पति को बताई , तो उसने भी कह दिया कि तेरी सूरत पर इतना दहेज तो बनता है । यही नहीं , पति ने शादी के बाद पहले दिन ही उसका वर्जिनिटी टेस्ट भी कराया । घटना ग्वालियर के डबरा की है । घटना के बाद नवविवाहिता मायके आ गई । जब वह वापस पिता के साथ ससुराल पहुंची , तो घर पर ताला लगा मिला । उसके पिता ने ससुराल में फोन किया , तो जवाब मिला 20 लाख लेकर आना तो ही दरवाजा खुलेगा । ग्वालियर के रहने वाली 23 वर्षीय रानी ( बदला हुआ नाम ) की शादी मार्च 2020 में डबरा निवासी हिमांशु से हुई थी । शादी के बाद नए जीवन के सपने संजोते हुए रानी ने ससुराल में कदम रखा । यहां पहले ही दिन सास सुनीता , ननद रिचा और पति हिमांशु ने उसका वर्जिनिटी टेस्ट कराया । कुछ दिन बाद सास , ननद ने उसके रंग को लेकर तंज कसना शुरू कर दिया । सास कहने लगी कि तेरी जैसी काली लड़की के लिए बाप ने कुछ नहीं दिया । नवविवाहिता ने पति हिमांशु , ससुर गौतम व देवर शुभम को यह बात बताई । इस पर पति का कहना था , मां सही कह रही है । इसके बाद उसे प्रताड़ित किया जाने लगा । बावजूद नवविवाहिता ने मायके में कुछ नहीं बताया । मायके से लौटी तो ससुराल में लगा मिला ताला कुछ दिन बाद नवविवाहिता मायके आ गई । वहां कुछ समय रही फिर जब कोई लेने नहीं आया , तो पिता के साथ वह ससुराल पहुंची । वहां ताला लगा मिला । काफी देर खड़े रहने के बाद पिता ने बेटी के ससुर को कॉल किया और बताया कि आपकी बहू को छोड़ने आए हैं । इस पर उन्होंने ( नवविवाहिता के ससुर ) जवाब दिया कि 20 लाख रुपए लेकर आए हो तो ही ताला खुलेगा , नहीं तो वापस चले जाओ । ससुराल पक्ष को काफी समझाया , लेकिन वह नहीं माने । आखिर में पिता बेटी को लेकर लौट आए । यहां थाने में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया । लाइक कमेंट शेयर हमें खबर को और बेहतर करने में मदद करें खबर में कुछ नई नॉलेज मिली ?