सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग कर शातिर ठग नए - नए तरीके से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं । जो नया तरीका सामने आया है , उसमें युवा कारोबारियों से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म और ऐप के जरिए लड़कियां संपर्क करती हैं । फिर उनको अधिक फायदा होने का लालच दिखाकर निवेश कराया जाता है । जब कारोबारी अपने पैसे निकालने का प्रयास करता है तो उसको ठगी का पता चलता है । प्रदेश में ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं । पुलिस ने लोगों को शातिर ठगों से बचने के लिए सोशल मीडिया और इंटरनेट के इस्तेमाल में सावधानी और सतर्कता बरतने की सलाह दी है । ताजा खुलासा हुआ है कि ठगी का लिंक पाकिस्तान तक है और इसमें चीनी नागरिक भी शामिल हैं ।


 ऐसे करते हैं ठगी


 • शातिर ठग पहले युवा कोराबारियों और उद्यमियों की सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जानकारी जुटाते हैं । फिर उनको अपने रैकेट की सदस्य लड़कियों से फ्रेंड रिक्वेस्ट भिजवाते हैं । 


सोशल मीडिया पर परिचय होने के बाद लड़कियां युवा कारोबारियों को पैसा निवेश करने के लिए फर्जी कंपनियों के अलग - अलग उत्पादों में ट्रेडिंग करने की जानकारियां देती हैं । फिर उनको तेजी से पैसा कमाने का लालच दिखाकर निवेश करने के लिए प्रेरित करती हैं । युवा कारोबारी उनके विश्वास पर पैसा निवेश करने लगते हैं । खास बात तो यह है कि इस रैकेट में शामिल शातिर ठग फर्जी कंपनियों के वेब पेज के डैश बोर्ड पर निवेश राशि से फायदा भी दिखाते हैं , लेकिन जब निवेश राशि को निकलने का प्रयास किया जाता है तो पैसा नहीं निकलता । . 


आरोपी उनको कोई न कोई बहाना बनाकर टालते रहते हैं । इसके बाद लंबे समय तक पैसा नहीं मिलने पर ठगी का अहसास होता है । ऐसे ही एक रैकेट को मध्य प्रदेश राज्य साइबर सेल ने पकड़ा है ।


 . ठगों ने प्रदेश के तीन युवा कारोबारियों को फंसाया और उनसे 1 करोड़ 70 लाख रुपए का निवेश करा लिया । इन पैसों को आरोपियों ने भारतीय सहयोगी की मदद से क्रिप्टो करेंसी ( वर्चुअल या डिजिटल पैसा ) के रूप में पाकिस्तान भेज दिया । इसमें चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है 


यह हैं बचाव के तरीके


 भोपाल साइबर थाना टीआई अभिषेक सोनेकर ने बताया कि यदि आप सोशल मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति से मिल रहे हैं तो वह फिजिकली उपलब्ध है या नहीं , ये पता कर लें । ऐसा लगता है कि कोई रिमोट एरिया से आपसे संपर्क स्थापित कर रहा है तो आपको उससे दोस्ती करने का कोई लालच नहीं होना चाहिए । यदि आप कोई निवेश करना चाह रहे हैं तो उस संस्था का पहले होम वर्क कर लें । इसमें पता कर लीजिए कि निवेश करने वाली संस्था संबंधित भारतीय एजेंसी से रजिस्ट्रर्ड है या नहीं । उसके बारे में पूरी पड़ताल कर लें । यदि आपको संस्था के फर्जी होने की आशंका लगती है तो बिल्कुल निवेश न करें । 


यह बरतें सावधानियां


 . सोशल मीडिया या इंटरनेट पर जब भी किसी से मिलते है तो उनसे सतर्कता रखे । उनसे उतनी ही बात करें , जितनी जरूरत हो । अंजान व्यक्ति या किसी से व्यक्ति से जुड़ते हैं तो उनसे उतनी ही बात करें जितनी आवश्यकता है । या कोशिश करें कि अनजान व्यक्ति से दोस्ती न करें ।


. इंटरनेट पर कोई सर्विस ले रहे हैं , जहां पर आपको फाइनेंसिशली ट्रांजेक्शन करने की आवश्यकता है तो सबसे पहले देखें कि वह सर्विस वास्तव में है या नहीं । इंटरनेट पर उस सर्विस के बारे में रिव्यू चेक कर सुनिश्चित करें कि यह सर्विस लेने लायक है या नहीं । या फिर आप उससे कोई पेमेंट करने जा रहे हैं तो उससे आपको कोई नुकसान होने की संभावना तो नहीं है । 


. इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे वेब पेज उपलब्ध हैं , जहां आपको सर्विस ऑफर की जाती है या सामग्री कम कीमत पर खरीदने या ट्रेडिंग से कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का लालच दिया जाता है । इनके झांसे में न आएं । 


. मोबाइल पर जितने भी ऑनलाइन पेमेंट के ऑप्शन उपयोग कर रहे हैं । उनकी निजी जानकारी अपने पास ही रखें । किसी से शेयर न करें । अपने डिवाइस की किसी को भी एक्सेस न दें । थोड़ी देर के लिए भी न दें । आपके मोबाइल पर बहुत ही महत्वपूर्ण गोपनीय जानकारी रखी होती है । यदि यह किसी के हाथ लगती है तो उसको गलत उपयोग हो सकता है , इसलिए सतर्कता बरतें और सावधानी रखें ।




 



 Vicious thugs are carrying out fraud incidents in new ways by using social media platforms.  In the new method that has emerged, girls contact young businessmen through various social media platforms and apps.  Then they are invested by showing the greed of getting more profit.  When the businessman tries to withdraw his money, he comes to know about the fraud.  Such cases are continuously coming to the fore in the state.  Police have advised people to be careful and cautious in using social media and internet to avoid vicious thugs.  It has been revealed that the link of cheating is to Pakistan and Chinese citizens are also involved in this.


 this is how they cheat


 • Vicious thugs first gather information of young businessmen and entrepreneurs from social media platforms.  Then they get friend requests from the girls of their racket members.


 After being introduced on social media, the girls inform young businessmen about trading in different products of fake companies to invest money.  Then inspire them to invest by showing them the greed to earn money fast.  Young businessmen start investing money on their trust.  The special thing is that the vicious thugs involved in this racket also show profit from the investment amount on the dash board of the web page of fake companies, but when an attempt is made to withdraw the investment amount, the money does not come out.  .


 The accused keep avoiding them by making some excuse or the other.  After this, there is a feeling of cheating if the money is not received for a long time.  One such racket has been caught by Madhya Pradesh State Cyber ​​Cell.


 .  The thugs trapped three young businessmen of the state and got them an investment of Rs.1 crore 70 lakh.  These money were sent to Pakistan by the accused in the form of crypto currency (virtual or digital money) with the help of an Indian colleague.  In this, four accused have been arrested by the police.


 These are the methods of protection


 Bhopal cyber police station TI Abhishek Sonekar told that if you are meeting an unknown person on social media, then find out whether he is physically available or not.  If it seems that someone is establishing contact with you from a remote area, then you should not be tempted to befriend him.  If you are looking to make any investment, then do the homework of that organization first.  In this, find out whether the investing entity is registered with the concerned Indian agency or not.  Do a thorough investigation about it.  Do not invest at all if you suspect the institution to be fake.


 take these precautions


 .  Whenever you meet someone on social media or internet, be careful with them.  Talk to them only as much as necessary.  If you connect with an unknown person or someone, then talk to them only as much as is necessary.  Or try not to be friends with strangers.


 .  If you are taking any service on the Internet, where you need to do financial transactions, then first of all see whether that service is actually there or not.  Check the reviews about that service on the Internet to make sure whether this service is worth taking or not.  Or if you are going to make any payment from him, then there is no possibility of any harm to you.


 .  There are many such web pages available on the Internet, where you are offered a service or are lured to buy material at a low price or earn more money in less time by trading.  Don't fall for them.


 .  All the online payment options are using on mobile.  Keep their personal information with you.  Do not share with anyone.  Do not give access to your device to anyone.  Don't give up even for a while.  Very important confidential information is kept on your mobile.  If it is in someone's hand, then it can be misused, so be careful and be careful.