देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम होने लगा है । बीते दिन नए मामलों के साथ पहली बार मौत के आंकड़ों में भी कमी देखी गई । देश में रविवार को एक लाख 53 हजार 347 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और 2 लाख 37 हजार 568 लोग ठीक हुए । इस दौरान 3,129 लोगों की मौत भी हुई । एक दिन में जान गंवाने वालों का यह आंकड़ा पिछले 34 दिनों में सबसे कम है । इससे पहले 27 अप्रैल को 3,286 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी । देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में . बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए : 1.53 लाख . बीते 24 घंटे में कुल ' ठीक हुए : 2.37 लाख . बीते 24 घंटे में कुल मौतें : 3,129 • अब तक कुल संक्रमित हो चुके : 2.80 करोड़ • अब तक ठीक हुए : 2.56 करोड़ • अब तक कुल मौतें : 3.29 लाख . अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या : 20.22 लाख .32 राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना की तालाबंदी देश की 99 % लॉकडाउन या 19 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हैं । इनमें हिमाचल प्रदेश , हरियाणा , दिल्ली , राजस्थान , उत्तर प्रदेश , बिहार , झारखंड , छत्तीसगढ़ , ओडिशा , मध्यप्रदेश , महाराष्ट्र , कर्नाटक , केरल , तमिलनाडु , मिजोरम , गोवा , तेलंगाना , पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी शामिल हैं । यहां पिछले लॉकडाउन जैसे ही कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं । 13 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन है । यानी यहां पाबंदियां तो हैं , लेकिन छूट भी है । इनमें पंजाब , जम्मू - कश्मीर , लद्दाख , उत्तराखंड , अरुणाचल प्रदेश , सिक्किम , मेघालय , नगालैंड , असम , मणिपुर , त्रिपुरा , आंध्र प्रदेश और गुजरात शामिल हैं । अपडेट्स योगी सरकार ने रविवार को उत्तर प्रदेश के 75 में से 55 जिलों से लॉकडाउन हटाने का ऐलान किया । यहां अब वीकेंड लॉकडाउन ( शनिवार - रविवार ) लागू होगा । राजधानी लखनऊ , इलाहाबाद समेत 20 जिलों में कोरोना कप ! 7 जून तक लिए बढ़ा दिया गया है । कारण यहां 30 मई तक 600 एक्टिव केस हैं ।
0 Comments