नौतपा में तीन दिन बारिश के बावजूद शहर में मानसून का आगमन तय समय पर ही होगा । मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि केरल में 3 जून तक मानसून की संभावना है । एक जैसी रफ्तार से मानसून आगे बढ़ा तो 18 से 22 जून तक यह नीमच को छोड़कर उज्जैन संभाग को कवर कर लेगा । मौसम विभाग भोपाल के वेदप्रकाश के अनुसार केरल के ऊपर दक्षिण पश्चिम मानसून के 3 जून को टकराने की संभावना है । इस बार 103 फीसदी बारिश का अनुमान भी है । मानसून क्षेत्र में दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर प्रारंभिक मानसून वर्षा का अनुभव होता है । मानसूनी हवा उसके बाद बंगाल की खाड़ी के पार उत्तर पश्चिम में आगे बढ़ती हैं । दक्षिण पश्चिम मानसून 22 मई को अंडमान सागर के ऊपर आगे बढ़ा है । 5 साल में चार बार जून में आया वर्ष केरल मुंबई उज्जैन
2016 5 जून 15 जून 9 जुलाई
2017 1 जून 7 जून 26 जून
2018 2 जून 8 जून 27 जून
2019 8 जून 12 जून 29 जून
2020 5 जून 11 जून 26 जून इन दो रास्तों से शहर में प्रवेश करता है मानसून 1 बंगाल की खाड़ी में सक्रिय सिस्टम छत्तीसगढ़ के रास्ते मालवा में प्रवेश करता है । 2 अरब सागर से सक्रिय सिस्टम मुंबई सहित महाराष्ट्र होते मालवांचल में दस्तक देता है । बारिश के बाद भी पारा 400 प्री - मानसून गतिविधियों के बीच एक सप्ताह में तीन बार अधिकतम तापमान 40 डिग्री पर पहुंच गया है । वेधशाला के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया ।
0 Comments