कोरोना काल में मरीजों को चिकित्सा सेवाएं दे रहे अस्थायी डॉक्टर्स और कर्मचारियों की स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों ने नहीं सुनी तो उन्होंने सोमवार को भोपाल जाकर मंत्रियों के सामने पीड़ा जाहिर की और संविदा नियुक्ति पर रखे जाने की मांग की । कर्मचारियों ने मंत्रियों से कहा कि कोरोना संक्रमण कम होते ही हम लोगों की सेवाएं समाप्त करने की तैयारी है । पिछले 15 माह से कोविड मरीजों को चिकित्सा दे रहे हैं । भोपाल में उन्होंने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा , स्वास्थ्य मंत्री डॉ . प्रभुराम चौधरी तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात की । उन्हें बताया कि हम लोग कोरोना संक्रमण काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर लगातार चिकित्सा सेवाएं दे रहे हैं , हमें संविदा पर रखा जाए । कर्मचारियों के ज्ञापन दिए जाने के बाद मंत्रियों ने आश्वासन दिया है कि आपकी मांगों का जल्द निराकरण किया जाएगा , आपका योगदान व्यर्थ नहीं जाएगा ।