देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के बीच वैक्सीनेशन में कई लोग लापरवाही भी बरत रहे हैं । ऐसे में उज्जैन में निगम कर्मचारियों के लिए अजीब फरमान सुनाया गया है । निगम कमिश्नर द्वारा जारी आदेश मुताबिक वैक्सीन नहीं लगवाने वाले कर्मचारियों को मई माह की सैलरी नहीं दी जाएगी । हालांकि जिन्होंने एक भी डोज लगवा लिया है , उनका वेतन नहीं रोका जाएगा । बता दें कि उज्जैन नगर निगम में 30 % कर्मचारियों ने टीका नहीं लगवाया है । नगर निगम कमिश्नर क्षितिज सिंघल के मुताबिक राज्य और केंद्र सरकार ने दूसरे चरण में निगम कर्मचारियों को फ्रंट लाइन वर्कर मानकर वैक्सीनेशन के आदेश दिए थे , लेकिन उज्जैन नगर निगम करीब 1600 कर्मचारियों में से अब तक मात्र 70 % कर्मचारियों ने ही टीका लगवाया है । इसमें कुछ अधिकारी भी शामिल हैं । कर्मचारियों की इस लापरवाही को देखते हुए कमिश्नर ने आदेश दिया है कि ऐसे लोगों का मई माह का रोक दिया जाएगा । टीका लगवाने के लिए बाध्यता नहीं कमिश्नर क्षितिज सिंघल का कहना है कि निगम कर्मी दिनभर जनता के बीच भीड़ वाले इलाकों में काम करते हैं । उनकी सेफ्टी के लिए वैक्सीन जरूरी है । बता दें कि देशभर में कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है । इसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स स्वास्थ्यकर्मियों और निगमकर्मियों समेत आम लोगों को भी को भी वैक्सीन लगाई जा रही है । कोरोना का टीका लगवाना सरकार की तरफ से अनिवार्य नहीं किया गया है । इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से साफ कहा गया है , वैक्सीन लगवाना स्वैच्छिक है।
भारत की 10 सबसे डरावनी जगह जहां जाना सख्त मना है। ऐसी जगह कभी आपने सूनी ही नहीं है Horror story l Horror place in india
भारत में कई जगह ऐसी है जो बेहद खतरनाक है यहां जाने का मतलब है। मौत को निमंत्रण देना क्योंकि यहां पल-पल मौत मंडराती रहती है। इन्हें भारत की सबसे डरावनी जगह भी कह सकते हैं इन जगहों पर टेंपरेचर कहीं बहुत ज्यादा है तो कहीं बहुत ही कम कहीं भूत दिखते हैं तो कहीं से गुजर ना भी है मुश्किल जी हां ऐसे ही 10 जगहों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं तो चलिए शुरू करते हैं। 1. किश्तवाड़ कैलाश रोड -: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ कैलाश रोड पर चलना खतरे से खाली नहीं है। यहां एक तरफ गहरी खाई और दूसरी तरफ हमेशा चट्टानों से टकराने क डर बना रहता है। रोड कई जगह पर इतनी सकरी है कि एक बार में सिर्फ एक ही गाड़ी निकल सकती है। यहां ड्राइविंग के लिए जाना मौत के मुंह में जाने से कम नहीं है। आप खुद ही देखिए इन लोगों को कितने शकरें रास्ते पर गाड़ी चला रहे हैं। वैसे यहां इलाका माउंटेनर्स के लिए 1990 के दशक में बंद कर दिया गया था। 2. ड्रेॉस(Dras) -: दुनिया की दूसरी सबसे ठंडी जगह ड्राश(Dras) को भारत भारत की सबसे खतरनाक जगह माना जाता है। इसका कारण यहां का टेंपरेचर है। यहां माइनस 60 डिग्री टेंपरेचर जा चुका है। यह भ
0 Comments