महाकाल मंदिर के पुजारी , पंडे और कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य कर दिया गया है । अब इन्हें भी मंदिर में प्रवेश के समय वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा । बिना सर्टिफिकेट के पंडे , पुजारी और कर्मचारियों को भी एंट्री नहीं मिलेगी । उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी कर्मचारियों को टीका लगवाने का आदेश दिया गया है । गौरतलब है कि मंदिर में पंडे - पुजारी समेत करीब 650 से ज्यादा कर्मचारी हैं । को खोला जाएगा । इससे पहले शुक्रवार को आपदा प्रबंधन की बैठक में निर्णय लिया गया था कि मंदिर 28 जून मंदिर में प्रवेश के लिए श्रद्धालुओं को 48 घंटे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट या वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा । कलेक्टर ने कहा है कि मंदिर में आने वाले सभी पुजारी , पुरोहित , प्रतिनिधि , सुरक्षा कर्मी , सफाईकर्मी समेत समिति के करीब 325 कर्मचारियों को 28 जून तक वैक्सीनेशन के बाद ही प्रवेश मिलेगा । 

बिना वैक्सीन सर्टिफिकेट खजराना मंदिर में नो एंट्री : 64 दिनों बाद गणेशजी ने दिए भक्तों को दर्शन , मंदिर में प्रवेश के पहले गेट पर दिखाना पड़ा सर्टिफिकेट , कुछ लोगों को बाहर से लौटाया कई पुजारियों - कर्मचारियों ने नहीं लगवाया टीका कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर में कई पंडे - पुजारी समेत कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित थे । ऐसे में मंदिर में आने वाले लाखों श्रद्धालु और पुजारियों को भी टीका लगवाना जरूरी होगा । ऐसे में कई ऐसे पुजारी और कर्मचारी हैं , जिन्होंने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है । कलेक्टर के आदेश के बाद 28 जून से पहले टीका लगवाना जरूरी होगा , नहीं तो मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा । बता दें , मंदिर में 48 पुजारी - पुरोहित , परिसर में स्थित 44 अन्य मंदिरों के पुजारी , 326 मंदिर समिति के कर्मचारी , 120 सुरक्षाकर्मी , 100 सफाईकर्मी और अन्य कर्मचारी सुबह 4 बजे से रात 11 बजे तक मंदिर में तैनात रहते हैं । अनलॉक होगी तीर्थनगरी ओंकारेश्वर : 68 दिन बाद मंगलवार से होंगे बाबा ओंकार के दर्शन , वैक्सीन का पहला डोज ले चुके श्रद्धालुओं को ही प्रवेश की अनुमति


Vaccination has been made mandatory for the priests, pandas and employees of the Mahakal temple.  Now they will also have to show the vaccination certificate at the time of entering the temple.  Without the certificate, even pandas, priests and employees will not get entry.  Ujjain Collector Ashish Singh has ordered all the employees to get vaccinated.  Significantly, there are more than 650 employees in the temple, including pandey-priests.  will be opened.  Earlier on Friday, it was decided in the disaster management meeting that it would be mandatory for devotees to show 48 hours prior RTPCR report or vaccination certificate to enter the temple on June 28.  The collector has said that about 325 employees of the committee including all the priests, priests, representatives, security personnel, sweepers, who come to the temple, will get entry only after vaccination till June 28.  No entry in Khajrana temple without vaccine certificate: After 64 days, Ganeshji gave darshan to the devotees, the certificate had to be shown at the gate before entering the temple, some people were returned from outside, many priests - employees did not get the vaccine, says Collector Ashish Singh  That in the second wave of corona, many pandas-priests including employees were also infected with corona.  In such a situation, lakhs of devotees and priests visiting the temple will also be required to get vaccinated.  In such a situation, there are many such priests and employees, who have not got the corona vaccine.  After the order of the collector, it will be necessary to get vaccinated before June 28, otherwise you will not be allowed to enter the temple.  Let us tell you, 48 priests - priests in the temple, priests of 44 other temples located in the premises, 326 temple committee employees, 120 security personnel, 100 sweepers and other staff are posted in the temple from 4 am to 11 pm.  Tirthnagari Omkareshwar will be unlocked: After 68 days, Baba Omkar's darshan will be done from Tuesday, only the devotees who have taken the first dose of the vaccine will be allowed to enter