ग्वालियर में आधी रात पुलिस चौकी से आवाज आई ... बहारों फूल बरसाओं मेरा महबूब आया है । पुलिस के एनाउंसमेंट सेट पर गाने बजने से आसपास के लोगों की नींद टूट गई । लोग घर से बाहर निकले तो देखा कि हाथ में माइक लेकर पुलिस चौकी के बाहर खड़ा एक सिरफिरा गाने गा रहा था । आधी रात को नींद में खलल पड़ने पर गुस्सा तो आया , लेकिन पुलिस चौकी से ऐसा होते देख लोग मजे लेने लगे । उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । इतना ही नहीं कुछ ने गानों की फरमाइश भी कर दी । घटना शुक्रवार - शनिवार दरमियानी रात हजीरा की है । पुलिस सेट से गाने का पता चलते ही पुलिस अफसर आनन - फानन में चौकी पहुंचे । पर युवक भाग गया । कुछ लोगों ने बताया कि जो युवक गाना गा रहा था उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है । बाद में उसे ग्वालियर थाना पुलिस ने पकड़ लिया और परिजन के हवाले कर दिया ।

यह है पूरा मामला आधी रात अचानक हजीरा चौराहे पर बनी पुलिस चौकी के एनाउंसमेंट वाले साउंड सिस्टम पर फिल्मी गाने गूंजने लगे । गाने सुनते ही लोग घरों से बाहर आए । नाइट कप y में देखा कि एक युवक हजीरा पुलिस सहायता केन्द्र के बाहर खड़ा गाने गा रहा था । लोग भी गाना सुनने के लिए एकत्रित हो गए और युवक से गाना गाने की फरमाइश करने लगे । गाना गाने के साथ ही युवक शेरो - शायरी भी करने लगा । युवक के अंदाज को देखते ही लोगों ने उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया ।

पुलिस पहुंची तो भाग गया पुलिस सहायता केन्द्र के साउंड सिस्टम पर आधी रात को युवक द्वारा इस अंदाज में गाना गाने का पता चलते ही पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे , पुलिस जवानों को देखते ही युवक ने दौड़ लगा दी और गलियों से होता हुआ भाग निकला । मानसिक रूप से कमजोर है युवक हजीरा थाना TI आलोक परिहार ने इस संबंध में बताया कि गश्त के चलते पुलिस सहायता केन्द्र बंद था और इसी बीच एक युवक वहां पहुंचा और उसने साउंड सिस्टम शुरू कर दिया था । मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची , लेकिन युवक भाग निकला । आसपास रहने वालों ने बताया कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है और यहीं घूमता रहता है ।