तेलंगाना के राजना सिरचिल्ला जिले में कोरोना संक्रमण का एक अजीब केस सामने आया है । यहां संक्रमित होने के बाद आइसोलेट की गई एक महिला ने जबरदस्ती अपनी बहू को गले लगा लिया और उसे भी संक्रमित कर दिया । इसके बाद बहू को गांव के बाहर निकाल दिया गया । इसके बाद उसे उसकी बहन उसे अपने लेकर गई । सास से संक्रमित हुई 20 वर्षीय युवती ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया , " जब सास संक्रमित हुई थीं , तो उन्हें आइसोलेट कर दिया गया था । उन्हें निश्चित जगह पर भोजन दिया जाता था । उनके पोता - पोती को भी पास जाने की इजाजत नहीं थी । मैं भी उनसे लगातार दूरी बना रही थी । ऐसे में मेरी सास बहुत नाराज हो गई थीं । ' इस युवती ने अधिकारियों से कहा , " मेरी सास ने मुझे ये कहते जबरदस्ती गले लगा लिया कि तुम्हें भी कोरोना इन्फेक्शन होना चाहिए । क्या तुम लोग यही चाहते हो कि मैं मर जाऊं और तुम लोग हमेशा खुशी से रहो । ' परिवार के बदले हुए व्यवहार से नाराज थी सास सास से संक्रमित युवती का उसकी बहन के घर में इलाज चल रहा है । उसे आइसोलेशन में रखा गया है । इस महिला का पति ट्रैक्टर ड्राइवर का काम करता है और वो पिछले 7 महीनों से ओडिशा में है । अधिकारियों ने बताया कि युवती की सास कोरोना संक्रमित होने के बाद परिवार के बदले हुए व्यवहार से हैरान और नाराज थी । इससे उसके अहम पर चोट पहुंच रही थी । अधिकारियों ने युवती से कहा है कि अगर वो अपनी सास के खिलाफ केस करना चाहती है तो इसमें उसकी मदद की जाएगी ।
MP गजब है ! 1 KM सड़क चोरी हो गई सरकार : गांव वालों ने FIR दर्ज करवाई , कहा- सड़क रात में तो थी , अब नहीं दिख रही ; पुलिस भौंचक्की रह गई , जनपद पंचायत CEO भी हैरान
मध्यप्रदेश में एक सड़क चोरी हो गई । यह मामला सीधी जिले के मेंडरा गांव का है । यहां कीचड़ से भरी सड़क की जगह पहले मुरम । और उसके बाद सीसी रोड की मंजूरी मिलती है । कीचड़ वाली सड़क के ऊपर ये दोनों सड़कें बना दी जाती हैं । सीसी रोड की लागत 10 लाख रुपए आती है । जिस तरह कागजों पर मंजूरी मिली , उसी तरह हिसाब दुरुस्त किया गया , लेकिन गांव वालों को न मुरम की सड़क मिली , न सीसी रोड । वे आज भी कीचड़ से बजबजाती सड़क पर चल रहे हैं । इससे परेशान होकर उप सरपंच और ग्रामीणों ने गुरुवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखवा दी । उन्होंने शिकायती आवेदन में बताया कि गांव में रात तक सीसी रोड थी । सुबह गायब हो गई । इससे पुलिस भी भौंचक्की रह गई । मामला जनपद पंचायत CEO तक पहुंचा तो वे भी हैरान रह गए । ख्यातनाम लेखक शरद जोशी का एक व्यंग्य आपने पढ़ा होगा । उनका व्यंग्य एक कुएं के चोरी हो जाने पर है । यह कुआं कागजों में खोदा जाता है । कुआं चोरी होने की एफआईआर दर्ज करवाई जाती है । चोरी हुए कुएं को तलाशने पुलिस आती है । एक चतुर व्यक्ति पुलिस से कहता है , चोरों ने कुआं यहां गाड़ा होगा । पुलिस खुदाई ह...
0 Comments