तेलंगाना के राजना सिरचिल्ला जिले में कोरोना संक्रमण का एक अजीब केस सामने आया है । यहां संक्रमित होने के बाद आइसोलेट की गई एक महिला ने जबरदस्ती अपनी बहू को गले लगा लिया और उसे भी संक्रमित कर दिया । इसके बाद बहू को गांव के बाहर निकाल दिया गया । इसके बाद उसे उसकी बहन उसे अपने लेकर गई । सास से संक्रमित हुई 20 वर्षीय युवती ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया , " जब सास संक्रमित हुई थीं , तो उन्हें आइसोलेट कर दिया गया था । उन्हें निश्चित जगह पर भोजन दिया जाता था । उनके पोता - पोती को भी पास जाने की इजाजत नहीं थी । मैं भी उनसे लगातार दूरी बना रही थी । ऐसे में मेरी सास बहुत नाराज हो गई थीं । ' इस युवती ने अधिकारियों से कहा , " मेरी सास ने मुझे ये कहते जबरदस्ती गले लगा लिया कि तुम्हें भी कोरोना इन्फेक्शन होना चाहिए । क्या तुम लोग यही चाहते हो कि मैं मर जाऊं और तुम लोग हमेशा खुशी से रहो । ' परिवार के बदले हुए व्यवहार से नाराज थी सास सास से संक्रमित युवती का उसकी बहन के घर में इलाज चल रहा है । उसे आइसोलेशन में रखा गया है । इस महिला का पति ट्रैक्टर ड्राइवर का काम करता है और वो पिछले 7 महीनों से ओडिशा में है । अधिकारियों ने बताया कि युवती की सास कोरोना संक्रमित होने के बाद परिवार के बदले हुए व्यवहार से हैरान और नाराज थी । इससे उसके अहम पर चोट पहुंच रही थी । अधिकारियों ने युवती से कहा है कि अगर वो अपनी सास के खिलाफ केस करना चाहती है तो इसमें उसकी मदद की जाएगी ।
भारत की 10 सबसे डरावनी जगह जहां जाना सख्त मना है। ऐसी जगह कभी आपने सूनी ही नहीं है Horror story l Horror place in india
भारत में कई जगह ऐसी है जो बेहद खतरनाक है यहां जाने का मतलब है। मौत को निमंत्रण देना क्योंकि यहां पल-पल मौत मंडराती रहती है। इन्हें भारत की सबसे डरावनी जगह भी कह सकते हैं इन जगहों पर टेंपरेचर कहीं बहुत ज्यादा है तो कहीं बहुत ही कम कहीं भूत दिखते हैं तो कहीं से गुजर ना भी है मुश्किल जी हां ऐसे ही 10 जगहों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं तो चलिए शुरू करते हैं। 1. किश्तवाड़ कैलाश रोड -: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ कैलाश रोड पर चलना खतरे से खाली नहीं है। यहां एक तरफ गहरी खाई और दूसरी तरफ हमेशा चट्टानों से टकराने क डर बना रहता है। रोड कई जगह पर इतनी सकरी है कि एक बार में सिर्फ एक ही गाड़ी निकल सकती है। यहां ड्राइविंग के लिए जाना मौत के मुंह में जाने से कम नहीं है। आप खुद ही देखिए इन लोगों को कितने शकरें रास्ते पर गाड़ी चला रहे हैं। वैसे यहां इलाका माउंटेनर्स के लिए 1990 के दशक में बंद कर दिया गया था। 2. ड्रेॉस(Dras) -: दुनिया की दूसरी सबसे ठंडी जगह ड्राश(Dras) को भारत भारत की सबसे खतरनाक जगह माना जाता है। इसका कारण यहां का टेंपरेचर है। यहां माइनस 60 डिग्री टेंपरेचर जा चुका है। यह भ...
0 Comments