हां , साधारण एलर्जी के मरीज वैक्सीन लगवा सकते हैं लेकिन यदि आपको पूर्व में कोई गंभीर इंजेक्शन या ड्रग रिएक्शन हुआ हो तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें ।
2. हार्ट और डायबिटीज के मरीजों को वैक्सीन लगाते समय क्या सावधानियां बरतना चाहिए ?
साधारणत : वैक्सीन लगाने के लिए कोई सावधानी बरतने की जरूरत नहीं है । फिर भी हो सके तो उन्हें डॉक्टरी सलाह लेकर वैक्सीन लगाना चाहिए ।
3. कोविड के नए स्ट्रेन के खिलाफ मौजूदा दोनों वैक्सीन कितनी प्रभावी है ?
वैक्सीन बिल्कुल असरदार है । हम देख रहे हैं कि वैक्सीन लगाने वाले लोगों में बीमारी की गंभीरता कम है ।
4. वैक्सीन लेने के पहले डोज के बाद भी क्या एंटीबॉडी डेवलप होती है ?
यदि होती है तो कितनी प्रभावी होती है ? वैक्सीन के पहले डोज लगने के बाद शरीर में एंटीबॉडी बनने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाती है । दूसरा डोज लगने केबाद एंटीबॉडी की प्रभावी मात्रा बढ़ जाती है जो रोग से लड़ने में मदद करती है ।
5. वैक्सीन का दूसरे डोज लगने के कितने दिन बाद कोरोना से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता पैदा हो जाएगी ?
वैक्सीन का दूसरा डोज लगने के दो से तीन सप्ताह बाद एंटीबॉडी डेवलप हो जाती है । टीका लगने के 15 दिन बाद यदि कोई पॉजिटिव होता है तो उसे मामूली समस्या ही होती है । वे जल्दी ठीक हो जाते हैं ।
6. मैं पॉजिटिव हो चुका हूं , क्या वैक्सीन लगवा सकता हूं और कब ?
आप बिल्कुल वैक्सीन लगा सकते है । पूरी तरह ठीक हो जाने के तीन से चार सप्ताह के बाद लगवा सकते हैं ।
7. मध्यप्रदेश में सप्ताह में कितने दिन वैक्सीनेशन हो रहा है ?
मध्यप्रदेश के मेडिकल कॉलेज , जिला अस्पताल और प्राइवेट अस्पतालों में सात दिनों सुबह नौ से शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन किया जा रहा है । डिस्पेंसरी और छोटे ग्रामीण अस्पतालों में सोमवार , बुधवार , गुरुवार और शनिवार को वैक्सीनेशन हो रहा है ।
8. क्या वैक्सीन लगाने के बाद कोई गंभीर समस्या या दुष्प्रभाव पैदा होता है ?
वैक्सीन लगाने पर हल्का बुखार आना स्वाभाविक है । इसमें चिंता की कोई बात नहीं है । गंभीर समस्या और दुष्प्रभाव के ऐसे कोई मामले अभी सामने देखने नहीं मिले हैं । किसी को उल्टी भी हो सकती है । उम्र के अनुसार यह दिखाई दे सकता है ।
9. वैक्सीन लेने के बाद मुझे न बुखार आया , न हाथ पैर दर्द हुए । क्या यह इस बात का संकेत है कि वैक्सीन मुझ पर प्रभावी नहीं हुई ?
ऐसा जरूरी नहीं है कि वैक्सीन लगने के बाद बुखार आए ही या कोई लक्षण दिखे । एंटीबॉडी सभी में डेवलप होगी ।
10. राज्य में कोरोना की कौन - कौन से वैक्सीन उपलब्ध हैं ? क्या अपनी पसंद की वैक्सीन लगवा सकते हैं ?
हमारे यहां कोविशील्ड और को - वैक्सीन दो वैक्सीन उपलब्ध है । सेंटर पर उपलब्ध वैक्सीन ही आपको लगाना होगा , चॉइस नहीं मिलेगी ।
11. क्या वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है ? लगवाने के लिए क्या करना पड़ेगा ।
वैक्सीनेशन स्वैच्छिक है । इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के तीन मॉडल हैं । कोविन या आरोग्य सेतु के जरिए रजिस्ट्रेशन पहले कराएं और तारीख लेकर सेंटर पर चले जाएं । ऑन साइट रजिस्ट्रेशन के जरिए । यानी मौके पर ही जाकर रजिस्ट्रेशन करवाएं । स्लॉट खाली होने पर उसे तुरंत वैक्सीन लगा दी जाएगी । तीसरा , अधिकारियों की मदद से ग्रुप में रजिस्ट्रेशन करवा लेवें ।
12. वैक्सीन की दोनों डोज लेने में कितने दिन का अंतर होना चाहिए ?
कोविशिल्ड के लिए डीसीजीआई ( DCGI ) द्वारा दी गई अनुमति के अनुसार पहली खुराक लेने के बाद दूसरी खुराक 6-8 सप्ताह बाद तथा को कोवैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद दूसरी खुराक 28 दिन बाद लिया जाना चाहिए । वैक्सीन के दोनों डोज लगवाना जरूरी है ।
13. यदि दूसरा डोज लगवाने से चूक गए तो क्या होगा ?
यदि आप तय समय पर डीज नहीं लगवा पाए तो कोशिश करें की जल्द से जल्द लगवा लें । लंबा समय हुआ तो फिर आपकी बॉडी में इम्यूनिटी डेवलप नहीं होगी । दूसरा डोज लगवाने में पूरी तरह चूक गए तो वैक्सीनेशन का कोई फायदा नहीं होगा ।
14. दोनों में से बेहतर वैक्सीन कौन सी है ? मध्यप्रदेश में कोविशील्ड ज्यादा लग रही है ?
दोनों ही वैक्सीन प्रभावी है । लगभग समान प्रभावकारी है । डोज की उपलब्धता के अनुसार वैक्सीनेशन हो रहा है । साथ ही व्यक्ति को बीमारी की गंभीर स्थिति में जाने से रोकता है । बुजुर्ग लोगों या कोमोरबिडिटी ( दूसरी बीमारियों से ग्रस्त ) लोगों में मृत्यु को रोकने में सहायक भी है ।
15. क्या दोनों डोज एक ही कंपनी के वैक्सीन के होने चाहिए या अलग - अलग हो सकते हैं ?
एक व्यक्ति को एक ही कंपनी की वैक्सीन के दोनों डोज लगने जरूरी है । यह तभी प्रभावकारी होगी ।
16. बच्चों को वैक्सीन नहीं लग रही है । क्या कुछ महीने बाद इन्हें भी टीके लग सकेंगे ?
जब बच्चों की बारी आएगी तब उन्हें भी लगा सकेंगे । फिलहाल तो नहीं लगेंगे । वर्तमान में दोनों टीके 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों में उपयोग के लिए हैं । बच्चों के परीक्षण चल रहे हैं और निकट भविष्य में बच्चों के लिए भी टीका उपलब्ध हो जाएगा । बच्चों को शेड्यूल के अनुसार अन्य बीमारियों के लिए टीकाकरण करवानाचाहिए । इनमें से कुछ टीके जैसे MMR और फ्लू के टीके कोरोना के खिलाफ भी कुछ सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं ।
17. क्या गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगा सकते है ।
अभी गर्भवती महिलाओं के लिए कोई सेफ्टी डाटा नहीं है । उनके लिए अभी सुरक्षित है या नहीं इस पर रिसर्च चल रही है । अभी उन्हें नहीं लगवा सकते हैं ।
18. वैक्सीन लगाने के बाद कितने समय तक एंटीबॉडी रहेगी ।
इस बारे में अभी कोई डाटा नहीं आया है । इस पर रिसर्च चल रहा है कि वैक्सीन से शरीर में एंटीबॉडी बनने के बाद यह कब तक प्रभावी रहेगी ।
19. वैक्सीन के दोनों डोज लगाने के 14 दिन बाद भी कोविड का संक्रमण क्यों हो रहा है ?
संक्रमण मुंह व नाक से प्रवेश करता है । ऐसे में भले ही आप कोरोना पॉजिटिव हो गए हो लेकिन वैक्सीन लगवाई है तो शरीर पर इसका गंभीर असर नहीं पड़ेगा ।
20. क्या इन दो कंपनियों के अलावा और भी वैक्सीन बाजार में आ रही है क्या ? और आ रही है तो वह इनसे कितनी ज्यादा अच्छी होगी ?
बाजार में तीन कंपनियों की और वैक्सीन जल्द आने की संभावना है । इन वैक्सीन के ट्रायल चल रहे है , ट्रायल के नतीजे आने और भारत सरकार की मंजूरी के बाद ही बाजार में इन कंपनियों के टीके उपलब्ध होंगे । ये वैक्सीन कितनी अच्छी यह तो इनके ट्रायल के नतीजों पर निर्भर करेगा ।
21. क्या जिस सेंटर से पहली डोज लगवाई , वहीं दूसरी डोज लगवाना जरूरी है ? कहीं और से लगवा सकते है ?
जरूरी नहीं कि आपने जिस सेंटर पर वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है , वहीं दूसरी डोज लगवाएं । किसी भी अधिकृत स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर पहचान पत्र के साथ दूसरी डोज भी लगवा सकते हैं । ध्यान रहे कि वहीं पर जाएं जहां उस कंपनी की डोज लग रही हो जो आपको पहले लगी थी ।
22. मुझे टीका कब लगेगा , यदि मेरी उम्र 43 साल है ?
देश में अभी फ्रंट लाइन वर्कर्स , हेल्थ वर्कर्स के अलावा 1 जनवरी 1977 से पहले जन्मे सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है । 45 साल से कम उम्र के लोगों को चौथे चरण में जून या जुलाई के बाद शामिल किया जा सकता है ।
0 Comments