मप्र में लघु - मध्यम और सूक्ष्म उद्योगों के माध्यम से रोजगार अवसर बढ़ने जा रहे हैं । उज्जैन में 16 नए लघु उद्योगों में 210 लोगों को रोजगार मिलेगा । इनमें से 3 की शुरुआत गुरुवार को मुख्यमंत्री के हाथों होगी । सीएम प्रदेश में 1898 उद्योगों की शुरुआत करेंगे , जिनमें 30 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा । प्रदेश में रोजगार सृजन के लिए लघु , मध्यम और सूक्ष्म उद्योग विभाग ने इन उद्योगों को अधिकतम सुविधाएं देकर पूरे प्रदेश में नए उद्योगों की शुरुआत का अभियान शुरू किया है । मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की शुरुआत गुरुवार को भोपाल के मिंटो हॉल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान करेंगे । वे पूरे प्रदेश की 1898 नई इकाइयों की शुरुआत करेंगे व आधारशिला रखेंगे , जिनमें 4864 करोड़ रुपए का निवेश होगा । इन उद्योगों के माध्यम से प्रदेश में 30 हजार लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे । नए उद्योगों के क्रम में उज्जैन में 16 नई इकाइयां तैयार हैं । उद्योग विभाग ने मुख्यमंत्री के हाथों उद्घाटन के लिए इनकी सूची भेजी थी , जिनमें 210 लोगों को रोजगार मिल सकेगा । इनमें से तीन का चयन किया गया है । इन तीन इकाइयों में 55 लोगों को रोजगार मिलेगा ।