मप्र में लघु - मध्यम और सूक्ष्म उद्योगों के माध्यम से रोजगार अवसर बढ़ने जा रहे हैं । उज्जैन में 16 नए लघु उद्योगों में 210 लोगों को रोजगार मिलेगा । इनमें से 3 की शुरुआत गुरुवार को मुख्यमंत्री के हाथों होगी । सीएम प्रदेश में 1898 उद्योगों की शुरुआत करेंगे , जिनमें 30 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा । प्रदेश में रोजगार सृजन के लिए लघु , मध्यम और सूक्ष्म उद्योग विभाग ने इन उद्योगों को अधिकतम सुविधाएं देकर पूरे प्रदेश में नए उद्योगों की शुरुआत का अभियान शुरू किया है । मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की शुरुआत गुरुवार को भोपाल के मिंटो हॉल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान करेंगे । वे पूरे प्रदेश की 1898 नई इकाइयों की शुरुआत करेंगे व आधारशिला रखेंगे , जिनमें 4864 करोड़ रुपए का निवेश होगा । इन उद्योगों के माध्यम से प्रदेश में 30 हजार लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे । नए उद्योगों के क्रम में उज्जैन में 16 नई इकाइयां तैयार हैं । उद्योग विभाग ने मुख्यमंत्री के हाथों उद्घाटन के लिए इनकी सूची भेजी थी , जिनमें 210 लोगों को रोजगार मिल सकेगा । इनमें से तीन का चयन किया गया है । इन तीन इकाइयों में 55 लोगों को रोजगार मिलेगा ।
MP गजब है ! 1 KM सड़क चोरी हो गई सरकार : गांव वालों ने FIR दर्ज करवाई , कहा- सड़क रात में तो थी , अब नहीं दिख रही ; पुलिस भौंचक्की रह गई , जनपद पंचायत CEO भी हैरान
मध्यप्रदेश में एक सड़क चोरी हो गई । यह मामला सीधी जिले के मेंडरा गांव का है । यहां कीचड़ से भरी सड़क की जगह पहले मुरम । और उसके बाद सीसी रोड की मंजूरी मिलती है । कीचड़ वाली सड़क के ऊपर ये दोनों सड़कें बना दी जाती हैं । सीसी रोड की लागत 10 लाख रुपए आती है । जिस तरह कागजों पर मंजूरी मिली , उसी तरह हिसाब दुरुस्त किया गया , लेकिन गांव वालों को न मुरम की सड़क मिली , न सीसी रोड । वे आज भी कीचड़ से बजबजाती सड़क पर चल रहे हैं । इससे परेशान होकर उप सरपंच और ग्रामीणों ने गुरुवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखवा दी । उन्होंने शिकायती आवेदन में बताया कि गांव में रात तक सीसी रोड थी । सुबह गायब हो गई । इससे पुलिस भी भौंचक्की रह गई । मामला जनपद पंचायत CEO तक पहुंचा तो वे भी हैरान रह गए । ख्यातनाम लेखक शरद जोशी का एक व्यंग्य आपने पढ़ा होगा । उनका व्यंग्य एक कुएं के चोरी हो जाने पर है । यह कुआं कागजों में खोदा जाता है । कुआं चोरी होने की एफआईआर दर्ज करवाई जाती है । चोरी हुए कुएं को तलाशने पुलिस आती है । एक चतुर व्यक्ति पुलिस से कहता है , चोरों ने कुआं यहां गाड़ा होगा । पुलिस खुदाई ह...
0 Comments