यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ( UPSC ) ने सरकारी संगठनों में इंजीनियरिंग पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है । नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है । इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा । इच्छुक कैंडिडेट्स UPSC ESE परीक्षा 2021 के लिए जारी नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं । इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक कैंडिडेट्स आयोग के ऑफिशियल एप्लीकेशन पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं । इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 अप्रैल तय की गई है । योग्यता इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने चाहिए । एजुकेशनल क्वालिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं । आयु सीमा परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 30 साल तय की गई है ।हालांकि , रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार आयु सीमा छूट दी जाएगी । जरूरी तारीखें नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख आवेदन शुरू होने की तारीख आवेदन की आखिरी तारीख प्रीलिम्स परीक्षा की प्रस्तावित तारीख मेंस एग्जाम तारीख 7 अप्रैल 7 अप्रैल 27 अप्रैल 18 जुलाई अभी तय नहीं सिलेक्शन प्रोसेस इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन प्रीलिम्स , मेंस एग्जाम और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा । इसके तहत प्रीलिम्स परीक्षा 500 अंकों की होती है । जबकि मुख्य परीक्षा 600 अंकों की होती है । वहीं , इंटरव्यू 200 अंक का होता है । एप्लीकेशन फीस . जनरल , OBC , EWS- 200 रुपए • SC , ST , PH , महिला- कोई फीस नहीं ऐसे करें अप्लाईइच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स तय तारीख से पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं । हर साल होती है परीक्षा UPSC हर साल सरकारी कार्यों , बिजली , और दूरसंचार , रेलवे , सड़क और सरकारी संगठनों में इंजीनियरिंग पदों पर भर्ती के लिए इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा ( ESE ) का आयोजन करता है ।