डायरेक्टर रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ' सर्कस ' लगभग पूरी हो चुकी है । यह हेवी वीएफएक्स फिल्म है । उस पर वीएफएक्स कंपनी काम शुरू कर चुकी है । ट्रेड सर्किल का कहना है कि रोहित अब ' गोलमाल 5 ' पर जुटेंगे । अपनी टीम के साथ वह इसके प्री - प्रोडक्शन पर जल्द ही काम शुरू कर देंगे । ' गोलमाल ' की पिछली किश्त में हॉरर का ऐलिमेंट था । इस बार एक्शन का डोज ज्यादा रहेगा । प्राइमरी कास्ट में पिछले पार्ट के कलाकारों को रिपीट किया जाएगा । इस बारे में रोहित शेट्टी की तरफ से आधिकारिक बयान आना बाकी है । इस बीच दैनिक भास्कर से हुई खास बातचीत में इस फिल्म की सभी किश्तों में मौजूद तुषार कपूर ने पांचवें पार्ट को लेकर कुछ बातें शेयर की हैं । लॉकडाउन की वजह से डिले हुई फिल्म तुषार कपूर ने हाल ही में इंडस्ट्री में 20 साल पूरे भी किए हैं । तुषार ने कहा , " कोरोना काल ने सब गड़बड़ किया , वरना साल 2019 में यह फिल्म अनाउंस हुई थी । इस साल यानी 2021 में रिलीज किया जाना था । लॉकडाउन होने की वजह से जाहिर तौर पर यह डिले हो गई । मगर मुझे यकीन है कि यह एक न एक दिन तो बनेगी । मेरे ख्याल से अगले साल या उसके बाद , यह तो अभी किसी को पता नहीं । यह जरूर है कि लॉकडाउन के बाद लोग जरूर ' गोलमाल ' सीरीज जैसी फिल्म देखना पसंद करेंगे । वह इसलिए कि इस लॉकडाउन में समाज के हर तबके ने कठिनाइयां उठाई हैं । सब स्ट्रेस में रहें हैं । लिहाजा कोरोना खत्म होने के बाद लोग हंसी - खुशी वाले माहौल में फिर से जाना चाहेंगे । वह सब इस फ्रेंचाइज से उन्हें मिलेगा । " तुषार कपूर ने आगे कहा , " इस फ्रेंचाइज में अजय देवगन साथ रहे हैं । वो प्रोड्यूसर भी हैं । हमारी बतौर प्रोड्यूसर तो कभी बात नहीं हुई । यहां तक कि जब हम ' लक्ष्मी बॉम्ब ' बना रहे थे , तो उन्हें पता तो था कि यह बन रही है । तब भी आपस में यह चर्चा नहींकी कि इसमें कितना इनवेस्ट करना चाहिए । हां , हम आपस में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जरूर डिसकस करते हैं कि किसी फिल्म का फ्राईडे कैसा रहा । उन्होंने फिल्म का प्रोमोशन कैसे किया था , वगैरह वगैरह । " ओटीटी पर रिलीज होगी तुषार की ' मारीच ' तुषार कपूर ने ' लक्ष्मी बॉम्ब ' पिछले साल नवंबर में डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज की थी । इस साल बतौर प्रोड्यूसर वह एक और फिल्म सिनेमाघरों की बजाय ओटीटी पर रिलीज कर रहें हैं । उस फिल्म का नाम ' मारीच ' है । यह मर्डर मिस्ट्री है । इसका पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है । इसमें नसीरुद्दीन शाह भी हैं । कमर्शियल फिल्म होते हुए भी डार्क है । ओटीटी पर क्राइम थ्रिलर लोगों को पसंद आता है । ' लक्ष्मी बॉम्ब ' के बाद फिलहाल अक्षय कुमार या किसी और से बात नहीं की है ।
0 Comments