उज्जैन • सोना और संक्रमण कोरोना के साथ ऊपर नीचे हो रही कीमत ज्वलेरी के दाम कोरोना के साथ ऊपर - नीचे हो रहे हैं । दिसंबर 2020 में सोना 52 हजार रुपए प्रति तोला था , वैक्सीन आने के बाद इसकी कीमत 6 हजार रुपए घटकर मार्च में 46350 रुपए हो गई थी । अब पुन : इसमें उछाल है । 24 कैरेट सोना 50 हजार 700 रुपए प्रति तोला हो गया है । व्यापारी इसके पीछे प्रमुख वजह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चल रही उन खबरों को बता रहे हैं , जिनमें कुछ देशों में पुन : लॉकडाउन लगने की बातें कही जा रही हैं । इसका असर चांदी पर भी हुआ है । चांदी रिकॉर्ड तोड़ 72 हजार रुपए किलो तक जा पहुंची है । व्यापारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में ज्वलेरी के दाम और बढ़ेंगे । बहरहाल इन तमाम परिस्थितियों के बीच उन लोगों को ज्यादा चिंता होने लगी है जो अनलॉक में शादी - ब्याह व अन्य मांगलिक कार्यों के चलते ज्वेलरी की खरीदारी की प्लानिंग कर रहे हैं । बढ़ती कीमतों के बीच इन्हें अपना बजट भी बढ़ाना पड़ेगा । पटनी बाजार में अनलॉक के पहले दिन छोटी - मोटी खरीदी ही ज्यादा हुई । पिछले जून - जुलाई में 58 हजार तक पहुंचे थे दाम , 2019 में 40 हजार के नीचे थे सोने - चांदी के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में तय होते हैं । व्यापारियों का मानना है कि कोरोना महामारी भी पूरी दुनिया में फैली है और कारोबार पर प्रभाव डाल रही है । ऐसे में ज्वेलरी की कीमतों में भी उतार - चढ़ाव इसी पर निर्भर कर रहे हैं । महामारी की शुरुआती दौर में यह ट्रेंड समझ से परे था , लेकिन अब ऐसा नहीं है । तब तो कामकाज बंद होने के बावजूद कई लोगों ने तो ज्वेलरी पर भरोसा जताते हुए इनमें पैसा इन्वेस्ट भी किया था । जून - जुलाई 2020 में तो सोना रिकॉर्ड तोड़ भाव 58 हजार रुपए प्रति तोला तक जा पहुंचा था । जबकि महामारी से पहले 2019 में यही सोना 37950 रुपए प्रति तोला बिका था । यानी एक वर्ष में ही सोने में प्रति तोला करीब 20 हजार रुपए तक अंतर था । इस उतार - चढ़ाव में कई लोगों ने मुनाफा कमाया तो कुछ को नुकसान भी झेलना पड़ा । फिर से लॉकडाउन की चर्चा का असर पड़ा है पटनी बाजार सर्राफ एसोसिएशन के सचिव शिव सोनी के अनुसार अंतराष्ट्रीय बाजार में यह चर्चा है कि कुछ देशों में पुनः लॉकडाउन लग सकता है , इसका असर ज्वेलरी मार्केट पर पड़ रहा है । सोने - चांदी दोनों के दाम फिर से बढ़ने लगे हैं । आगे भी कीमतों में उछाल आ सकता है । अनलॉक के पहले दिन छोटी - मोटी ग्राहकी रही । उम्मीद है कि धीरे - धीरे ग्राहकी में तेजी आएगी । ग्राहक पहंचे लेकिन छोटी - मोटी खरीदी कर लौट गए
इधर वैक्सीन आने के बाद सोने की कीमतें पुन : कम होने लगी थी लेकिन दूसरी लहर के बाद फिर से तथा विदेशों में पुनः लॉकडाउन लगने की खबरों के बीच दाम फिर उछलने लगे हैं । मंगलवार को अनलॉक के पहले दिन पटनी बाजार में ज्यादा ग्राहकी नहीं हुई । एक पट्टी में खुली दुकानों पर ग्राहक तो पहुंचे लेकिन छोटी - मोटी खरीदी कर लौट गए । कुछ तो सिर्फ भाव जानने के लिए ही आए
0 Comments