• उज्जैन के ठेकेदार ने होशंगाबाद की युवती सहित तीन के खिलाफ शिकायत की प्रेम प्रसंग और शादी के नाम पर 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है । एमआर -5 के समीप खंडेलवाल नगर निवासी ठेकेदार दीपक भावसार ने चिमनगंज थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट की है । पुलिस ने युवती समेत उसके दो साथियों खिलाफ केस दर्ज कर लिया है । खंडेलवाल नगर निवासी दीपक ने साल 2021 में समाचार पत्र में शादी के लिए विज्ञापन दिया था , जिसके बाद युवती ने मोबाइल पर संपर्क किया । उसने अपना नाम मुक्ता चौकसे निवासी होशंगाबाद बताया । यह भी जानकारी दी कि वह पीएससी व यूपीएससी की तैयारी कर रही है , इसी के बाद शादी करेगी । फरियादी ने पुलिस को बताया कि युवती से अच्छी पहचान हो गई । इसके बाद उसकी पढ़ाई , कमरे का किराया और खर्च के लिए वह रुपए लेती रही । एक बार 25 लाख रुपए नकद दिए । इसके अलावा कई बार युवती के खाते में भी रुपए ट्रांसफर किए । साल 2018 में युवती पर शादी के लिए दबाव बनाया तो वह टाल गई । इसके बाद 2020 में चिंतामण मंदिर में शादी कर ली लेकिन दस दिन बाद एक लाख रुपए नकद और जेवर लेकर चली गई । उसके भाई को फोन लगाया तो उसने कहा कि षड्यंत्र के तहत तुझे लूटा है अगर शिकायत की तो जान से मार देंगे । फरियादी ने यह भी बताया कि युवती शादीशुदा है और उसने षड्यंत्रपूर्वक धोखाधड़ी की । पुलिस ने होशंगाबाद निवासी मुक्ता चौकसे , नितिन चौकसे और नागेंद्रसिंह पवार के खिलाफ केस दर्ज किया है । सीएसपी एआर नेगी ने बताया कि जिस युवती व अन्य के नाम बताए हैं , सबकी जानकारी निकलवाकर गिरफ्तार करेंगे ।
0 Comments