उज्जैन के अनलॉक होते ही उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और सांसद अनिल फिरोजिया शहर की जनता से गाइडलाइन को मानने का अनुरोध करने के लिए दो पहिया वाहन पर निकले । इस दौरान दोनों ही हेलमेट लगाना भूल गए । बाद में बिना हेलमेट के ड्राइविंग करने पर सांसद ने माफी मांगी । यातायात थाने जाकर 250 रुपए का चालान भी कटवा लिया । उज्जैन अनलॉक की शुरुआत सुबह 6 बजे कृषि मंडी से हुई । यहां कैबिनेट मंत्री मोहन यादव और सांसद अनिल फिरोजिया ने मंडी में बोली लगाकर व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार की गाइडलाइन के बारे में समझाया । मंत्री , सांसद दो पहिया गाड़ी पर बैठ कर चल दिए । इस दौरान बुलेट गाड़ी क्रमांक MP09-2200 चला रहे सांसद हेलमेट लगाना भूल गए और जब मीडिया ने उनसे इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने सहर्ष अपनी गलती मानी और यातायात थाने जाकर अपना चालान कटवा कर 250 रुपए का अर्थदंड भी जमा कर दिया । बाइक सवार ने टक्कर मारी इस बीच एक दो पहिया वाहन सवार ने सांसद की बाइक को टक्कर मार दी । इससे मंत्री मोहन यादव के पैर में चोट भी लगी । इसके बाद दोनों नेताओं मीडिया से बात करते हुए गाडी चलाने के दौरान हेलमेट नहीं पहनने को लेकर अपनी गलती स्वीकारी । जनता को अच्छा मैसेज दिया यातायात थाने पर टीआई पवन कुमार ने मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 129 में बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने को लेकर 250 रुपए का अर्थ दंड किया । डीएसपी सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि जन प्रतिनिधियों ने अपना चालान कटवाकर जनता के सामने एक अच्छा मैसेज दिया है । पुलिस को नहीं दिखाई दिया सांसद और मंत्री जब बिना हेलमेट घूम रहे थे तो पुलिस ने इन्हें कही भी नहीं रोका । कुछ जगह तो पुलिस वालों ने बिना हेलमेट गुजर रहे सांसद - मंत्री को सलाम भी ठोंक दिया । कुछ पुलिस वालों ने उन्हें देखकर मुंह मोड़ लिया ।