अपराधिक और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज होगा अब कोरोना की वैक्सीन के संबंध में भ्रामक जानकारी और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । ऐसे लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन और आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाएगा । इस संबंध में मंगलवार को भोपाल साइबर क्राइम ने एक एडवाइजरी या यूं कहे कि चेतावनी जारी की है । इसमें कहा गया है कि अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन या वैक्सीनेशन संबंधी ऐसी कोई भी अफवाह को सोशल मीडिया या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रसारित करता है , जिससे कोरोना वैक्सीन को लेकर गलत भ्रम पैदा होती हैं , तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । यह धाराएं लगेगी आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं जैसे 188 , 153a , 153b , आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 54 तथा आईटी एक्ट की धारा 67 तथा 66F के तहत FIR की जाएगी । यह सलाह जारी की . • कोई भी जानकारी प्राप्त होने पर उसको तत्काल फॉरवड ना करें . पहले जानकारी को ध्यान से पढ़ें । . मैसेज में दिए गए तथ्यों को दूसरे माध्यम से चेक करें । सही जा पाए जाने पर ही फॉरवर्ड करें । सोशल मीडिया का प्रयोग जिम्मेदारी के साथ करें । यह पूरी तरह से निगरानी में है । .